Sonu Nigam के पिता के घर लाखों रुपए की चोरी, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत,जानिए

अपनी शानदार गायकी के दम पर खास पहचान बनाने वाले सिंगर सोनू निगम किसी अलग परिचय के मोहताज नहीं हैं. अपने बेबाक अंदाज के लिए सोनू काफी जाने जाते हैं. इतना ही नहीं अपने बयानों को लेकर भी सोनू चर्चा का विषय बनते हैं, लेकिन फिलहाल सोनू अपने पिता और सिंगर अगम कुमार निगम की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं खबर है कि अगम कुमार निगम के घर से लाखों की चोरी हो गई है. जिसके लिए सोनू के पिता पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है.

बताया जा रहा है कि अगम कुमार निगम के घर के 72 लाख रुपये की चोरी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के पिता ने अगम कुमार निगम ने पुलिस को बताया की उन्हें रेहान के ऊपर शक है, रेहान पहले उनके पास कार ड्राइवर का काम करता था. मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अगम के बयान के आधार पर रेहान के खिलाफ आईपीसी की धारा 380,454 और 457 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही ओशिवारा पुलिस रेहान की तलाश में जुट गई है. इस मामले को लेकर एक बार फिर सोनू निगम और उनके पिता अगम कुमार निगम का नाम चर्चा में आ गया है.

मालूम हो कि हिंदी सिनेमा के फेमस सिंगर सोनू निगम के पिता अगम कुमार निगम भी काफी पॉपुलर सिंगर हे हैं. साल 2005 में अगम कुमार निगम की एक म्यूजिक एल्बम आई थी, जिसका नाम बेवफाई था. अगम की इस एल्बम के सभी गाने सुपरहिट साबित हुए. इतना ही नहीं आज भी आपको अगम कुमार निगम की इस एल्बम के गाने आसानी से सुनने को मिल जाएंगे.

यह भी पढे –

जानिए कैसे,स्मोकिंग नहीं करने वालों को भी कैसे हो जाता है फेफड़े का कैंसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *