मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के स्टार दुलकर सलमान (Dulquer Salman) की फैन फॉलोइंग हिंदी बेल्ट में भी तेजी के साथ बढ़ रही है. उनकी वेब सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब्स’ को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दुलकर सलमान ने हिंदी प्रोजेक्ट्स तक अपने सफर पर बात की. साथ ही एक यूट्यूब चैनल पर हुई इस बातचीत में दुलकर सलमान ने वो किस्सा बताया जब एक बड़ी उम्र की महिला फैन ने उनके साथ स्टेज पर अश्लीलता कर दी थी. जिसके बाद एक्टर बेहद असहज हो गए थे.
कई बार फैंस करते हैं अजीब हरकत – दुलकर
इस बातचीत के दौरान दुलकर सलमान से बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग को लेकर सवाल किया था. इसे लेकर दुलकर सलमान ने कहा कि, मुझे लगता है बहुत बड़ी फीमेल फैन फॉलोइंग ‘सीता रामम’ फिल्म के बाद शुरू हुई. इससे पहले मेरे पास केरला में बड़ी संख्या में पुरुष फैन थे.हालांकि मेरा कुछ फीमेल फैन्स के साथ अजीब अनुभव भी रहा है. खासकर बड़ी उम्र की महिला फैन्स के साथ, जो मेरे साथ फोटो खिंचवाती हैं और अचानक गाल पर चिकोटी भी काट देती हैं. ये सब ठीक नहीं है लेकिन फिर भी ये अच्छा लगता है. कई बार ये सब अचानक हो जाता है. मैं वहां देख भी नहीं रहा हूं, या किसी फोटो के लिए पोज कर रहा हूं और अचानक कोई ऐसा कुछ कर देता है.
फीमेल फैन ने की थी एक्टर के साथ ऐसी हरकत
वहीं दुलकर सलमान ने शो पर कहा कि, “एक बार एक ओल्डर लेडी ने मेरे साथ कुछ ऐसा किया था जो नहीं होना चाहिए, मुझे समझ भी नहीं आया कि ऐसा क्यों हुआ. वो सब बेहद अजीब और असामान्य होता है. मुझे दर्द भी हो रहा था. उन्होंने कुछ इस तरह मुझे पकड़ा था कि मैं समझ ही नहीं पाया कि आखिर ये सब है क्या. और ऐसा करने वाली एक ओल्डर लेडी ही थी. उस वक्त मैं स्टेज के ऊपर खड़ा था और मैंने उनकी तरफ देखा और कहा-आंटी प्लीज, आप यहीं आकर खड़े हो जाइए. कई बार लोगों को समझ नहीं आता कि उन्हें अपने हाथ कहां रखने चाहिए. कई बार ये आपके पीछे तक पहुंच जाते हैं.”
इस घटना का जिक्र करते हुए दुलकर सलमान ने कहा कि, “मुझे नहीं पता था कि ऐसे में क्या करना है. मुझे समझ ही नहीं आया कि ये सब हो क्या रहा है और इसे कैसे हैंडल किया जाए. ये बेहद असामान्य चीज थी, हालांकि मैंने इसे बाद में भुला दिया.”
इस सीरीज में नजर आए हैं दुलकर सलमान
दुलकर सलमान के करियर की बात करें तो 18 अगस्त को ही उनकी वेब सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब्स’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस वेब सीरीज में उनके साथ राजकुमार राव, आदर्श गौरव और गुलशन दैवय्या भी अहम किरदार निभा रहे हैं. ये सीरीज द फैमिली मैन और फर्जी से चर्चा में आए राज और डीके की रची ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर है.
यह भी पढे –
कई हेल्थ प्रॉब्लम्स को दूर कर सकता है ‘खीरा’, स्किन के लिए भी है फायदेमंद