सई सच जानते ही विनायक को अपने साथ ले जाएगी, पागलों की तरह ढूंढ़ता रह जाएगा विराट

टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आपने अब तक देखा कि मोहित और करिश्मा के बीच अब सबकुछ ठीक हो गया है. दूसरी तरफ सई ने विराट से सच उगलवाने के लिए एक चाल चली, जिसमें वो फंस गया और उसने विनायक का पूरा सच सई को बता दिया है, जिसे जानकर सई खुशी के मारे फूली नहीं समा रही है.

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट कहेगा कि वो सही समय का इंतजार कर रहा था. जिसे जानकर सई कहेगी कि उसने पत्रलेखा के लिए इतनी बड़ी बात उससे छिपाई. विराट कहेगा कि उसे डर था कि अगर वो सई को सच बता देता तो उसे डर था कि सई फिर से वीनू को अपने साथ लेकर चली जाएगी और ये सदमा पाखी बर्दाश्त नहीं कर पाती. वो पाखी की तरफदारी करेगा और बताएगा कि पाखी ने कितना कुछ झेला है और अगर उससे वीनू भी छीन लिया गया तो वो जीते जी मर जाएगी.

सई कहेगी कि उसने एक बार भी सई के बारे में सोचा ही नहीं. विराट सई को लाख समझाने के कोशिश करेगा लेकिन सई वहां से आग बबूला होकर चली जाएगी. दूसरी तरफ पत्रलेखा विनायक को लेने स्कूल जाती है, जहां उसे पता चलता है कि विनायक बहुत पहले ही स्कूल से चला गया. पाखी सई को फोन मिलाने की कोशिश करेगी लेकिन उसका फोन नहीं लगेगा. पाखी विराट को फोन करके बताएगी कि वीनू स्कूल में नहीं है और फिर विराट को एहसास हो जाता है सई ही वीनू को लेकर गई होगी.

पत्रलेखा सीसीटीवी कैमरे में चेक करेगी और देखेगी कि सई वीनू को बहुत ज्यादा प्यार करती है और उसे देखकर खुशी से झूमने लग जाती है और फिर वो दोनों को लेकर चली जाती है. ये देखकर पत्रलेखा का खून खौल जाता है. विराट सई की लोकेशन ट्रेस करेगा और पता चलेगा कि सई बस स्टैंड गई है और वो बस स्टैंड जाकर देखता है सई वीनू और सवि के साथ बैठी हुई है. सई वीनू से केक कटवाएगी और तभी विराट वहां आ जाएगा.

यह भी पढे –

नींबू सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं बल्कि निखार के लिए भी काम की चीज है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *