जानिए क्यों थायराइड की वजह से वजन कम नहीं हो रहा है

लगातार बिगड़ते खानपान के वजह से थायराइड की समस्या तेजी से बढ़ रही है. ब्यस्त दिनचर्या के चलते लोग खुद पर ध्यान नहीं दे पा रहे है ,यही वजह है कि अब लोग तेजी से थायराइड की समस्या का शिकार हो रहे हैं. थायराइड शरीर में आयोडिन की कमी के कारण होता है. थायराइड दो प्रकार का होता है. हायपरथायराइड और हाइपोथायराइड. कुछ खाने की चीजे इस समस्या को और बढ़ा देती है . इसलिए इन चीजों से दूरी बनाना ज्यादा जरूरी होता है.

इन चीजों से बनाएं दूरी

थायराइड के मरीजों को ग्लूटेन प्रोडक्टस का कम सेवन करना चाहिए. ग्लूटेन प्रोडक्टस में हाई प्रोटीन पाया जाता है जो शरीर में बीपी और मोटापे को बढ़ाता है. वैसे तो ग्लूटेन प्रोडक्टस जैसे आटा, मैदा को डाइट से अलग करना मुश्किल है. लेकिन इनका कम सेवन कर आप बीमारी से बच सकते हैं.

फास्ट फूड का सेवन थायराइड के मरीजों के लिए घातक साबित हो सकता है. इनमें आयोडिन की मात्रा कम पाई जाती है जो शरीर में थायराइड की समस्या बढ़ाता है. वैसे भी फास्ट फूड का अधिक सेवन शरीर में कई बीमारियों का कारण बनता है. इसलिए अगर आप थायराइड के मरीज हैं तो फास्ट फूड से दूरी बना लें.

प्रोसेस्ड फूड में अधिक मात्रा में नमक पाया जाता है जो थायराइड की बीमारी को और बढ़ा सकता है. इसलिए प्रोसेस्ड फूड से परहेज करने की कोशिश करें.

थायराइड की समस्या से जूझ रहे लोगों को कैफीन ड्रिंक्स बिल्कुल नहीं लेना चाहिए. कैफीन थायराइड की दवाओं का असर कम कर देता है और ग्लैंड को बढ़ा देता हैं.

ज्यादा चीनी का सेवन करना थायराइड की समस्या को बढ़ा सकता है. चीनी आपके डाइजेशन प्रोसेस को अफेक्ट कर आपकी समस्या को और बढ़ा सकती है.

यह भी पढे –

तुनिषा की मां ने शीजान खान पर लगाए गंभीर आरोप बोली ‘वो ड्रग्स लेता था’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *