जानिए क्यों, चाय के साथ भूलकर भी नहीं खानी चाहिए ये चीजें, वरना झेलनी पड़ सकती हैं कई परेशानियां

ज्यादातर लोगों का मॉर्निंग ड्रिंक अक्सर चाय ही होता है. कुछ लोग इसे बिस्किट के साथ तो कुछ लोग किसी स्नैक के साथ पीना पसंद करते हैं. लंबी थकान को दूर करना हो या मूड को अच्छा करना हो, चाय लोगों की इन परेशानियों को दूर करने में मददगार साबित होता है.

चाय पीते वक्त हम अक्सर इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं कि इसके साथ खाई जाने वाली कुछ चीजें हम पर बुरा प्रभाव डाल सकती हैं. अपने स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए यह जरूरी है कि आप चाय के साथ कभी-भी इन फूड आइटम्स को न खाएं, जिनका जिक्र हम नीचे करने जा रहे हैं.

चाय पीते वक्त हरी पत्तेदार सब्जियों, मसूर, अनाज जैसे आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करने से खासतौर से बचना चाहिए. एक्सपर्ट के मुताबिक, चाय टैनिन और ऑक्सलेट से भरपूर होता है, जो इन खाद्य पदार्थों से मिलने वाले आयरन को शरीर में अब्जॉर्ब होने से रोकता है.

साइट्रस नींबू विटामिन C से भरपूर होता है. ये स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है. हालांकि दूध की चाय के साथ इसका सेवन करना अच्छा साबित नहीं होता. भले ही नींबू की चाय वजन घटाने के लिए एक पॉपुलर ड्रिंक हो. लेकिन चाय की पत्तियों को नींबू के साथ मिलाने से आपको हाई एसिडिटी, डकार और एसिड रिफ्लक्स जैसी समस्याएं हो सकती हैं. कभी-भी सुबह-सुबह नींबू की चाय का सेवन नहीं करना चाहिए.

चाय और पकोड़े का कॉम्बिनेशन किसे पसंद नहीं होता. जब कभी बारिश का मौसम होता है तो लोगों के मन में सबसे पहले चाय और पकोड़े खाने की इच्छा पैदा होती है. मगर क्या आप जानते हैं कि कुरकुरे या टेस्टी पकोड़े सबसे नुकसानदायक फूड आइटम्स में से एक हैं. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, बेसन पोषक तत्वों को ब्लड में अब्जॉर्ब होने से रोकता है.

आइसक्रीम जैसे ठंडे फूड प्रोडक्ट को कभी भी चाय के साथ नहीं खाया जाना चाहिए. डॉक्टरों का कहना है कि ये कॉम्बिनेशन डाइजेशन प्रोसेस में मुश्किलें पैदा करने और बाधा डालने का काम करते हैं. अलग-अलग टेंपरेचर वाले फूड आइटम्स को खाने या पीने से डाइजेशन प्रोसेस कमजोर हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, गर्म चाय पीने के लगभग 30 से 45 मिनट तक कुछ भी ठंडा नहीं खाना चाहिए.

हल्दी सबसे अच्छा और एक गुणकारी मसाला है, जिसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं. ये आपको हेल्दी और फिट रखने में काफी मदद करता है. हालांकि इसको किसी भी तरह से चाय के साथ मिलाना नुकसानदेह साबित हो सकता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हल्दी को चाय के साथ मिलाने से इनडाइजेशन हो सकता है और हार्टबर्न की परेशानी पैदा हो जाती है.

नट्स एक सुपरफूड्स हैं. ये हमें ताकत के साथ-साथ पोषण देने का भी काम करते हैं. लेकिन इन्हें चाय के साथ खाना बिल्कुल अच्छा नहीं रहता. मेवे आयरन से भरपूर होते हैं, जो दूध और चाय दोनों के साथ असंयोज्य होते हैं.

यह भी पढे –

क्या आप जानते है,ज्यादा मात्रा में सदाबहार की पत्तियां खाने से हो सकती हैं गंभीर समस्याएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *