जानिए क्यों मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम नए विवाद को लेकर चर्चा में आ गया है

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपनी कमाल की एक्टिंग और खूबसूरती के लिए ऐश्वर्या राय का नाम आए दिन लाइमलाइट का हिस्सा बनता रहता है. लेकिन फिलहाल ऐश्वर्या राय का नाम बकाया टैक्स को लेकर सुर्खियों में आ गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को सिन्नर (नासिक) तहसीलदार के तरफ से नोटिस भेजा गया है. दरअसल नासिक के सिन्नर के अड़वाड़ी इलाके में ऐश्वर्या राय बच्चन की पवन चक्की के लिए जमीन है. इसी जमीन का एक साल का 21,960 रुपया टैक्स के रूप में बकाया है, जिसको मद्देनजर रखते हुए सूबे के तहसीलदार की ओर से ऐश्वर्या राय के खिलाफ ये नोटिस भेजा गया है.

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आडवाडी के पहाड़ी क्षेत्र में ऐश्वर्या राय के पास करीब 1 हेक्टेयर जमीन है. ऐसे में 12 महीने से बकाया टैक्स को लेकर एक्ट्रेस की ओर से कोई भी जवाब नहीं आया है. जिसके चलते अब राजस्व विभाग को ये सख्त रुख अपनाना पड़ा है. राजस्व विभाग के जरिए मार्च महीने के अंत तक बकाया कर वसूलने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए नोटिस ऐश्वर्या को दिया गया है.

डिपार्टमेंट ऑफ रिवन्यू की ओर से ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के खिलाफ की गई इस कार्रवाई के बाद एक्ट्रेस को जल्द से जल्द सुनवाई करनी होगी. क्योंकि आने वाला मार्च का महीना राजस्व विभाग के लिए क्लोजिंग का महीना होता है.

यह भी पढे –

साजिद खान की आंखों में आंसू देख पिघला ट्रोल्स का भी दिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *