Young woman feeling poorly at home

जानिए पीरियड के दौरान क्यों होने लगती है अचानक से हैवी ब्लीडिंग

महिलाओं को हर महीने पीरियड होना तो नेचुरल प्रक्रिया है. पेट में दर्द और बेचैनी भी नॉर्मल सभी को होती है. लेकिन कुछ महिलाओं को पीरियड्स में तब दिक्कत होने लगती है जब उन्हें किसी भी कारण से हैवी ब्लीडिंग होने लगती है. इस चीज को महिलाएं भले ही हल्के में लेतीं हो लेकिन अत्याधिक दर्द होना या खून अधिक मात्रा में निकलना आपकी हेल्थ के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसीलिए समय रहते हुए आप इस दिक्कत का हल निकाल लेंगी तो ज्यादा अच्छा होगा.

पीरियड के दौरान क्यों होने लगती है अचानक से हैवी ब्लीडिंग

हैवी ब्लीडिंग को कम करने के लिए विटामिन-ई काफी मददगार होता है. इसीलिए अगर आपको ब्लीडिंग ज्यादा होती है तो पीरीयड्स शुरु होने के ठीक दो दिन पहले से ही विटामिन-ई लेना शुरु कर दें और इसे सिर्फ पीरियड्स के तीसरे दिन तक ही लें. एक बात का ध्यान अवश्य रखें पीरियड्स में कोई भी दवाई लेने के लिए आप डॉक्टर से एक बार जरुर सलाह लें.

ये चीजें तो वजह नहीं?

पीरियड्स के दौरान हैवी ब्लीडिंग होना गर्भाश्य में फाइब्रॉएड्स होने की वजह से भी हो सकता है. इस वजह से आपको लंबे समय तक भी ब्लीडिंग हो सकती है. कई बार ऐसा भी होता है कि जब शरीर में हार्मोन का अंसतुलन होता है तो ये परत काफी मोटी हो जाती है, ऐसे में पीरियड्स के दौरान हैवी ब्लीडिंग होने का अंदेशा ज्यादा रहता है.

यह भी पढे –

‘अम्बा’ में फॉरेस्ट ऑफिसर का किरदार निभायेंगे विक्रांत सिंह राजपूत

Leave a Reply