जल्द ही बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग जलवा दिखाने वाली शहनाज गिल आज यानी 27 जनवरी को अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. पंजाब की इस कैटरीना कैफ ने ‘बिग बॉस 13’ से ही लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी. उनकी हाजिर जवाबी और खूबसूरती का हर कोई फैन हो गया था और अब तो वो फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में भी कदम रखने जा रही हैं.
29 साल की शहनाज को बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था और उन्होंने अपने इस शौक को हुनर में भी बदला. उन्होंने बेहद कम उम्र से ही मॉडलिंग करनी शुरू कर दी. शहनाज का पहला म्यूजिक वीडियो ‘शिव दी किताब’ साल 2015 में रिलीज हुआ था, जिसे गुरविंदर बरार ने गाया था. लेकिन शहनाज को असली पहचान गैरी संधू के पॉपुलर म्यूजिक वीडियो ‘होली-होली’ से मिली. हालांकि, शहनाज के इस काम से उनके माता-पिता बिलकुल भी खुश नहीं थे और वो शहनाज की जल्द से जल्द शादी करवाना चाहते थे. शहनाज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब मैं देर रात शूटिंग से लौटती थी तो घर में खूब हंगामा होता था, घरवालों से लगातार लड़ाई-झगड़े की वजह से मैंने शादी नहीं की.
शहनाज गिल को ‘बिग बॉस 13’ में हिस्सा लेने का बड़ा फायदा हुआ, यहां से एक्ट्रेस को पूरे देश ने जाना. यही नहीं, ‘बिग बॉस’ के घर से ही शहनाज की प्रेम कहानी की भी शुरुआत हुई. लेकिन इस कहानी का अंत बेहद दुखद हुआ. शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला ने कभी अपने रिश्ते को स्वीकारा नहीं लेकिन दोनों के बीच के प्यार का गवाह पूरा देश था. कहा तो यह भी जाता है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल की बांहों में ही अपना दम तोड़ा था.
यह भी पढे –