जानिए, क्यों टूटा Saif Ali Khan और Amrita Singh का रिश्ता

सैफ अली खान और अमृता सिंह की लव लाइव काफी चर्चा में रही थी. दोनों के बीच में पहेल प्यार था और लेकिन बाद में शायद उम्र में अंतर की वजह दोनों का प्यार तकरार में बदल गया. हाल के दिनों सैफ अली खान और अमृता सिंह अपनी निजी जिंदगी में काफी खुश हैं. सैफ की जिंदगी में खुशी का सारा श्रेय बेगम करीना और बेटे तैमूर और जेह को जाता है. अब उनका जीवन थोड़ा स्थिर होता दिख रहा है. मगर एक वक्त था जब दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं थी. सैफ का विस्फोटक कबूलनामा सामने आया था.

सैफ ने अपने से करीब पंद्रह साल बड़ी अमृता से शादी की थी. बी-टाउन में भी इसे लेकर उत्सुकता का कोई अंत नहीं था. इन सबके बावजूद यह शादी 12 साल से भी ज्यादा समय तक टिकी रही. लेकिन साल 2004 में अचानक दोनों के अलग होने की खबरें सामने आईं. इस बारे में न तो सैफ-अमृता ने कभी मुंह खोला है. लेकिन इतने लंबे समय बाद सैफ का 2005 में दिया गया एक इंटरव्यू सामने आया है. बॉलीवुड के नवाब ने अमृता के साथ अपने स्वभाव के खिलाफ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. सैफ ने कहा कि अमृता हमेशा उन्हें ‘नाकाबिल’ कहती थीं.

सैफ ने यह भी कहा कि अलग होने के बाद अमृता ने 5 करोड़ रुपये की मांग की थी. उन्हें करीब ढाई करोड़ रुपए का भुगतान भी किया गया था और तो और जब तक इब्राहिम 18 साल के नहीं हो गए वह बेटे के लिए हर महीने 1 लाख रुपए देते थे. भावुक सैफ ने तब कहा था कि वह शाहरुख की तरह नहीं कमाते हैं. लेकिन वह अपने बच्चों के लिए खून की आखिरी बूंद तक काम करेंगे.

उस इंटरव्यू में सैफ ने ये भी बताया था कि वो अपनी तबकी गर्लफ्रेंड रोजा के साथ कितने खुश हैं. क्योंकि वह फिल्म इंडस्ट्री से नहीं थी लेकिन वह सब अब बीत चुका है. नवाब ने भी रोजा से नाता तोड़ लिया. 2012 में उन्होंने करीना से शादी की. इसके बाद उनकी जिंदगी में तैमूर और जेह आते हैं.

यह भी पढे –

जानिए,कई हेल्थ प्रॉब्लम्स को दूर कर सकता है ‘खीरा’, स्किन के लिए भी है फायदेमंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *