Actress and L'Oréal Paris ambassador Mahira Khan on Day 7 of the Cannes Film Festival.

जानिए क्यों Mahira Khan को Shah Rukh Khan की तारीफ करना पड़ा भारी

पाकिस्तान की दिग्गज एक्ट्रेस की बात की जाए तो उसमें माहिरा खान का नाम जरूर शामिल होगा. कई मौकों पर देखा गया है कि माहिरा खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को लेकर दिल खोल कर बातें करती हुईं नजर आ चुकी हैं. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान माहिरा ने ‘रईस’ फिल्म को-स्टार और हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान की तारीफ की है.

ईटाइम्स की खबर के मुताबिक हाल ही में माहिरा खान ने पाकिस्तान के अनवर मकसूद के एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान माहिरा खान ने बॉलीवुड अनुभव को लेकर खुलकर बात की. ऐसे में माहिरा ने शाहरुख खान को लेकर भी जिक्र किया. पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने बताया है कि- ‘शाहरुख खान मेरे समय के हीरो हैं. मेरा सपना उनके साथ काम करने का था.

मैं सौभाग्यशाली हूं जिसे में रईस के जरिए पूरा कर सकी. मेरी नाक को लेकर लोग काफी सलाह देते हैं. लेकिन अगर मैं इसे काट दूं तो क्या बचेगा मेरे पास. मैं और शाहरुख रईस के एक सीन की शूटिंग कर रहे थे. मुझे याद है उस समय शाहरुख ने मुझसे कहा था कि ये नाकों का मामला है.’

अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पाकिस्तानी सीनेटर अफनान उल्लाह खान ने माहिरा खान की आलोचना करते हुए उर्दू में एक ट्वीट किया है. जिसमें लिखा है कि- ‘माहिरा खान को मानसिक स्वास्थ्य की समस्या है. वहीं अनवर मकसूद अपनी लाइफ के इस फेस में नशे में हैं. इन दोनों बेशर्म किरदारों को जनता ने कोसा है. माहिरा खान के किरदार पर किताबें भी लिखी जा सकती हैं.

यह भी पढे –

जानिए कैसे,स्मोकिंग नहीं करने वालों को भी कैसे हो जाता है फेफड़े का कैंसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *