जानिए ,आखिर क्यों अंगूठी के बिना ही ऋचा चड्ढा को प्रपोज करने पहुंच गए थे अली फजल

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. ऋचा का नाम बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में भी शामिल है, जो किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. ऋचा चड्ढा ने बॉलीवुड अभिनेता अली फजल से शादी रचाई है. आज ऋचा चड्ढा का जन्मदिन है और इस मौके पर हम आपको उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं. पिछले साल ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी खूब सुर्खियों में रही थी.

साल 2020 की ब्राइड्स टुडे मैग्जीन को ऋचा ने एक इंटरव्यू दिया था. ऋचा ने कहा था, “हम दोनों मेरे घर में चैपलिन फिल्म देख रहे थे. ये एक अमेरिकन कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर थे. हम दोनों फिल्म एंजॉय कर रहे थे और मैं अली को देखकर खुश हो रही थी. मुझे ये सोचकर बहुत खुशी हुई कि उनकी भी पसंद मेरी पसंद से मिलती है. इस पर मैंने उससे कहा- तुम वाकई बहुत प्यारे हो, आई लव यू”. ऋचा की ये बात सुनकर अली चुप ही रहे.

ऋचा के प्रपोजल को तीन महीने बीत चुके थे. दोनों एक्ट्रेस का जन्मदिन मनाने मालद्वीप के एक टापू पर गए थे. ऋचा को लगा कि ये सारी तैयारी उनके बर्थडे के लिए है. पर माजरा कुछ और ही था.

दरअसल, अली ऋचा को शादी के लिए प्रपोज करने वाले थे. रात को डिनर करने के बाद अली ने ऋचा को प्रपोज किया. जब अली ने ऋचा को प्रपोज किया, तब उनके पास न तो कोई महंगा गिफ्ट और न ही कोई अंगूठी थी. असल में ऋचा को शादी के लिए प्रपोज करते समय अली बहुत नर्वस थे. उन्हें नहीं पता था कि ऋचा का जवाब क्या होने वाला है. वे बस उन्हें प्रपोज करने के लिए सही समय और जगह का इंतजार कर रहे थे.

यह भी पढे –

Gurmeet न्यू ईयर पार्टी में पत्नी देबिना को भीड़ से बचाने में घायल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *