जानिए कौन सी चीजें खाने से कम होता है वजन

मोटापा बढ़ने के साथ शरीर में कई बीमारियां भी पनपने लगती हैं. वजन घटाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं. ऐसे में आप आयुर्वेद का सहारा लेकर भी वजन घटा सकते हैं. आयुर्वेद के अनुसार आपकी किचन और घर में ऐसी कई चीजें मौजूद हैं जो आपके वजन को कम करने में मदद करती हैं. इससे पेट की एक्स्ट्रा चर्बी धीरे-धीर कम होने लगती है.

वजन घटाने के लिए आयुर्वेद में हल्दी, अदरक और शहद का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. इससे पेट की एक्स्ट्रा चर्बी कम होती है. आप इन तीनों चीजों को मिलाकर इस्तेमाल करें.

वजन को कंट्रोल करने के लिए नींबू पानी बहुत मददगार है. नींबू पानी में पेक्टिन और पॉलीफेनोल होते हैं, जो भूख को दबाने का काम करते हैं. रोजाना सुबह खाली पेट नींबू पानी पीने से वजन कम होता है.

आयुर्वेद में बाला एक ऐसाी जड़ी-बूटी है, जो वजन घटाने में मदद करती है. ये एल्कलॉइड से भरपूर होती है. इसके सेवन से एक्स्ट्रा फैट शरीर से कम होता है.

शहद और दालचीनी के सेवन से भी फैट बर्न होता है. इसके लिए शहद और दालचीनी को गुनगुने पानी के साथ इस्तेमाल करें. आप चाहें को शहद और लहसुन का भी उपयोग कर सकते हैं.

मेथी वजन घटाने में चमत्कारी असर दिखाती है. आपको मेथी के दाने 1 गिलास पानी में भिगोने हैं सुबह खाली पेट इस पानी को पिएं. इससे वेट लॉस करने में मदद मिलती है.

यह भी पढे –

अगर आपको भी लहसुन छीलने में परेशानी हो रही है तो ,इन ट्रिक्स से करें आसान

Leave a Reply