जानिए,चेहरे पर लाल निशान कहीं रोजेशिया के लक्षण तो नहीं

चेहरे पर दाने, पिंपल्स या धूप में त्वचा का लाल हो जाना आम बात है, लेकिन ऐसा लंबे समय तक चले तो आपको इसे गंभीरता से लेना चाहिए. ये आपकी त्वचा से जुड़ी एक गंभीर समस्या हो सकती है. आपको इस बारे में डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. आपकी त्वचा का लाल रंग रोजेशिया का संकेत हो सकता है. ये एक ऐसी स्किन प्रॉब्लम है, जिसमें शुरुआत में लाल रंग के दाने निकलते हैं और धीरे-धीरे ये फैलती है.

चेहरे पर जलन और चुभन
चेहरे पर पर्मनेंट रेडनेस
चेहरे पर लाल स्पॉट्स दिखें
क्यों होता है रोजेशिया?

ये समस्या उन लोगों के साथ ज्यादा होती है जो धूप में ज्यादा रहते हैं.
कई बार स्ट्रेस की वजह से भी रोजेशिया होने की आशंका बढ़ती है.
कुछ लोगों को ज्यादा एक्सरसाइज करने या गर्म चीजें खाने से ये खतरा होता है.
ज्यादा तेल और मसालेदार खाने से भी रोजेशिया हो सकता है.
महिलाओं में हॉर्मोनल बदलाव की वजह से भी ये समस्या होने लगती है.
ज्यादा शराब पीने से या कैफीन का सेवन करने से ये समस्या हो सकती है.

एक बार अगर किसी को रोजेशिया हो जाए तो इसे कुछ दवाओं से ही कंट्रोल किया जा सकता है. इसका कोई इलाज नहीं है.

रोजेशिया चेहरे पर अलग-अलग जगह से शुरु होता है. पहले माथे पर होता है इसे यहीं कंट्रोल कर देना चाहिए.

रोजेशिया के इलाज में डॉक्टर्स लाइट एंटीबायोटिक्स दे सकते हैं.

ऐसे लोगों को धूप से बचाव करना चाहिए. अगर धूप में जा रहे हैं तो चेहरे को कवर कर लें.

कम से कम तनाव लें. तनाव घटाने के लिए हर संभव कोशिश करें.

ये समस्या ज्यादा गंभीर होने पर कॉस्मेटिक सर्जरी कराने की सलाह दी जाती है.

यह भी पढे –

खूबसूरती की नहीं पेट में बनने वाली गैस का भी रामबाण इलाज में गुलाब की पंखुड़ियां

Leave a Reply