आज की लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से बालों का झड़ना या गंजापन की समस्या आम होती जा रही है. बालों को झड़ने से रोकने और दोबारा बालों को उगाने का दावा करने वाले बहुत से कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स मार्केट में उपलब्ध हैं. वहीं, यह भी माना जाता है कि प्याज का रस बालों के लिए काफी प्रभावी है. यह भी कहा जाता है कि अगर किसी के बाल झड़ रहे हैं तो प्याज का रस लगाने से उनका झड़ना बंद हो जाता है और नए बाल भी उग जाते हैं. लेकिन क्या वाकई में बालों के लिए प्याज का रस इतना असरदार है. आइए जानते हैं इसके पीछे का राज
कुछ दवाईयों के साइड इफेक्ट्स और हार्मोनल प्रॉब्लम्स की वजह से भी बाल झड़ते हैं. मेडिकल रिपोर्ट्स का दावा है कि अगर प्याज का रस इस्तेमाल किया जाए तो यह बालों की कई तरह की समस्याओं को खत्म कर सकता है, जिसमें एलोपीसिया, स्कैल्प में खुजली या सूखापन को दूर करना, बालों का झड़ना रोकना, ड्रैंडफ, समय से पहले बालों का सफेद होना या नए बालों का ग्रोथ करना.
बालों को फिर से उगने में प्याज का रस कितना असरदार है, इसको लेकर बड़े स्तर पर रिसर्च नहीं किया गया है। जर्नल ऑफ डर्मेटोलॉजी में छपे एक छोटे से रिसर्च से पता चलता है कि अगर स्कैल्प पर प्याज का रस लगाने से कुछ लोगों के बाल फिर से उग सकते हैं. इस रिसर्च में पाया गया कि अगर दिन में दो बार प्याज का रस लगाया जाए तो 2 हफ्ते में बालों की ग्रोथ होने लगती है. करीब 74 प्रतिशत प्रतिभागियों में 4 हफ्ते बाद कुछ बाल उग आए थे।
रिसर्च के मुताबिक, प्याज का रस बालों में लगाने से यह जड़ों तक पहुंचकर उनतक पोषक तत्व पहुंचाता है. इससे बाल मजबूत होते हैं और उनकी ग्रोथ सुधरती है. बालों का टूटना और पतला होना भी कम होता है. बालों को फिर से बढ़ने के लिए डायट्री सल्फर की आवश्यकता होती है.सल्फर एंजाइम और प्रोटीन का पर्याप्त उत्पादन करने में मदद करता है.
हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि प्याज के रस से कुछ लोगों का बालों का ग्रोथ हो सकता है लेकिन यह हर किसी के लिए फायदेमंद हो यह आवश्यक नहीं है. प्याज के रस से तेजी से बाल नहीं उगते हैं. इसका पॉजिटिव रिजल्ट आने में कई हफ्तों का वक्त लग सकता है, ऐसा हो ही यह भी जरूरी नहीं है.
यह भी पढे –
कभी पाई-पाई के लिए तरसे Kapil Sharma, आज है बंगला-गाड़ी और बेशुमार दौलत,जानिए