गर्मी शुरू होते ही मच्छर का आतंक शुरू हो जाता है, मच्छर से लोग परेशान हो जाते है. इन मच्छरों से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का भी खतरा काफी बना रहता है. इसलिए सब लोग इन मच्छरों को दूर भगाने की हर मुमकिन कोशिश करते है. कुछ लोगों का मानना होता है कि जो लोग लहसुन, प्याज, काली मिर्च जैसी चीजों का सेवन करते हैं, उन्हें मच्छर कम काटते हैं तो नहीं काटते हैं…लेकिन अगर आप इस बात को सच मन कर खूब लहसुन प्याज का सेवन करने लगे हैं तो इसकी सच्चाई से भी रूबरू हो जाइए.आइए जानते हैं इसके बारे में.
एक्सपर्ट का मानना है कि इस बात में दूर-दूर तक कोई भी सच्चाई नहीं है कि अगर आप लहसुन , प्याज और काली मिर्च का सेवन करते हैं तो आपको मच्छर नहीं काटेंगे. हां यह बात अलग है कि लहसुन प्याज को अगर आप स्किन पर लगाकर रखते हैं तो इसके सुगंध से मच्छर आपके आसपास नहीं आएंगे.
क्योंकि मच्छर इस बात से तो बिल्कुल अनजान होते हैं कि आपने क्या खाया है, हालांकि अगर आप लहसुन और प्याज का पेस्ट स्किन पर लगाते हैं तो इसकी खुशबू से आप से मच्छर दूर रह सकते हैं.मच्छरोंं को ये खुशबू बिलकुल भी पसंद नहीं होता
ये घरेलू उपाय अपनाकर मच्छर को दूर भगाये
अगर आपको बहुत ज्यादा मच्छर काट रहे हैं तो आप कोई भी क्रीम लगाने की बजाए अपने स्किन पर नारियल तेल और नींबू मिलाकर लगा सकते हैं. इससे आपको नुकसान भी नहीं होता है और मच्छर से दूर भागते हैं.
.मच्छरों को पूदीने की खुशबू बिलकुल भी पसंद नहीं होती ऐसे में आप स्किन पर पूदीने का तेल लगाएंगे तो भी मच्छर आपसे दूर रहेंगे
यह भी पढे –
जानिए,इतने अमीर होकर भी दो कमरों के फ्लैट में क्यों रहते हैं Salman Khan