जानिए क्या सनी देओल के घर की नीलामी से अक्षय कुमार ने बचाया

गदर 2 स्टार सनी देओल के 56 करोड़ के लोन को लेकर बीते दिन से कई रिपोर्ट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें दावा किया जा रहा है था कि ओएमजी 2 स्टार अक्षय कुमार ने सनी देओल की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है और उनके बंगले को नीलामी से बचाने के लिए 56 करोड़ का लोन चुकाने वाले हैं. लेकिन इस रिपोर्ट के वायरल होने के बाद अक्षय कुमार की टीम सामने आई और उन्होंने इस सभी खबरों और दावों को खारिज कर दिया है.

अक्षय ने क्या बढ़ाया था सनी की तरफ मदद का हाथ?

सनी देओल के बंगले को नीलामी से बचाने के लिए अक्षय कुमार आगे आए हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सनी देओल को लोन चुकाने में मदद करने के लिए अक्षय कुमार 30 से 40 करोड़ रुपयों की मदद करेंगे. लेकिन अब अक्षय कुमार के स्पोक्सपर्सन ने इन सभी खबरों और दावों को गलत बता दिया है.

गदर 2 और ओएमजी 2 में हुई बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी टक्कर!

बता दें, 11 अगस्त को सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 एक साथ रिलीज हुई थीं. दोनों ही सुपरस्टार्स की फिल्में इतनी दमदार थीं कि कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड टूटे. लेकिन अक्षय कुमार की फिल्म कहीं ना कहीं कमाई के मामले में गदर 2 से काफी पीछे रह गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, गदर 2 ने 10 दिनों में 370 करोड़ की कमाई की है तो वहीं अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 100 करोड़ का आंकड़ा ही पार कर पाई है.

यह भी पढे –

Panic Attack किसी को भी हो सकता है, मदद करने के इन जरूरी टिप्स को अपनाकर देखिए

Leave a Reply