जानिए,किस तरह के बाल पर एलोवेरा लगाना है फायदेमंद

एलोवेरा औषधीय गुणों से भरपूर होता है. सेहत के लिए यह कई तरह से फायदेमंद है. बालों के लिए तो यह रामबाण से कम नहीं है. अगर आप स्किन की समस्या से परेशान हैं या गिरते बालों की चिंता आपको सता रही है तो एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं. इन समस्याओं से एलोवेरा आपको छुटकारा दिला सकता है. बालों को पोषण देने के लिए एलोवेरा सबसे ज्यादा कारगर है. एलोवेरा जेल बालों के लिए कंडीशनर का काम करता है. हालांकि, अक्सर इसके यूज को लेकर काफी लोग कंफ्यूज रहते हैं. एलोवेरा जेल सूखे या गीले किस तरह के बालों में लगाना चाहिए, इसको लेकर मन में कई तरह के सवाल होते हैं. आइए जानते हैं एलोवेरा जेल लगाने का परफेक्ट तरीका…

बालों में किस तरह लगाएं एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल को सूखे बालों में ही लगाना चाहिए. अगर आप गीले बालों में इसे लगाते हैं तो इसका मॉइस्चर बालों के पानी के साथ सूख जाता है. इसलिए अगर इसका फायदा लेना है तो सूखे बालों में ही लगाएं.

एक कटोरी में एलोवेरा जेल लेकर उंगलियों की मदद से इसे बालों की जड़ों तक लगाएं. करीब आधे घंटे बाद किसी अच्छे शैंपू की मदद से बालों को धोएं.

एक हफ्ते में कम से कम दो बार एलोवेरा जेल को बालों में लगाना चाहिए. एलोवेरा बालों में कंडीशनिंग और स्मूदनिंग का परफेक्ट काम कर सकता है.इसे बालों में लगाने के बाद माइल्ड शैंपू का ही उपयोग करें. इसका फायदा आपको जल्द ही देखने को मिलेगा

एलोवेरा को दूसरी चीजों को मिलाकर भी इसका उपयोग कर सकते हैं. नारियल तेल या बादाम का तेल बालों में लगा सकते हैं. इससे बालों को पर्याप्त पोषण मिलता है और फ्रिजीनेस की समस्या भी दूर होती है.

एलोवेरा जेल को ग्रीन टी में मिलाकर भी बालों पर लगा सकते हैं. इससे बाल चमकदार और घने बनेंगे, बालों की शाइनिंग भी बनी रहेगी.

यह भी पढे –

ज्यादा नींबू पानी पिने से शरीर में पैदा होती हैं ये गंभीर परेशानियां

Leave a Reply