जानिए क्या है ये नेटल टी,वेट लाॅस के लिए ग्रीन टी को रिप्लेस कर रही है

वजन घटाने (Weight Loss) के दौरान आपने क्या नहीं ट्राई किया होगा. एक्सरसाइज, घरेलू नूस्खे और डाइट में कई बदलाव किए होंगे. लेकिन जरूरी नहीं है कि यह हर किसी पर सूट करें. किसी के भी बताए सजेशन पर आप उन तरीकों को अपना तो लेते हैं पर उसका फायदा क्या आपके शरीर को मिलेगा या नहीं, असका कोई अंदाजा नहीं हो पाता. जैसे आज कल वजन घटाने के दौरान बहुत से लोगों ने आपको ग्रीन टी (Green Tea) दो समय पीने की हिदायत दी होगी. लेकिन यह सभी को सूट करें यह जरूरी नहीं.

जी हां, आज हम बात कर रहे हैं नेटल टी (Nettle Tea) के बारे में. नेटल टी क्या है, इसके क्या फायदें हैं, इन सभी सवालों के जवाब आज हम आपको देंगे.

क्या है नेटल टी
नेटल टी हर्बल टी है जो कि बिछुआ के पत्तों से तैयार की जाती है. आपको यह बाजार में आसानी से मिल जाएगी. यह सैशे के रूप में मिल जाएगी. आप इसे घर पर भी तैयार कर सकते हैं. आजकल नेटल टी अपने हेल्थ बेनेफिट्स के लिए काफी फेमस है.

वजन घटाने में मदद करती है नेटल टी
एक रिपोर्ट के मुताबिक यदि आप हाई फैट डाइट ले रही हैं तो आप साथ में नेटल टी का सेवन कर सकते हैं.

इन समस्याओं का भी करता है निवारण नेटल टी
साथ ही बाॅडी में वाॅटर वेट बढ़ने के कारण भी वजन बढ़ा हुआ लगता है. तो इस दौरान आप वजन घटाने के लिए नेटल टी का प्रयोग कर सकते हैं. यह आपके वजन को बढ़ने नहीं देगा.

बाॅडी में नमक के संतुलन को बनाए रखना है जरूरी
आपके खाने में ज्यादा नमक (Salt) होना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. साथ ही ज्यादा नमक का सेवन करना आपके वाॅटर वेट (Water Weight) को भी बढ़ा देता है. जिससे आपको ब्लोटिंग भी हो सकती है. नेटल टी का सेवन करने से यह आपकी बाॅडी में सोडियम लेवल को मैनेज करने में मदद करता है.

यह भी पढे –

सलमान खान भी एक गंभीर बीमारी से उबर चुके हैं,आते थे आत्महत्या के ख्याल

Leave a Reply