बालों की मजबूती के लिए सरसों का तेल प्राचीन काल से इस्तेमाल किया जाता रहा है. इसमें कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं जैसे लिनोलिक एसिड और ओलिक एसिड जो हेयर टॉनिक की तरह काम करते हैं. इससे बालों की अच्छी कंडीशनिंग हो जाती है. इसके अलावा यह बालों की जड़ों को भी मजबूत बनाने में मदद करता है.इससे बालों का झड़ना भी कम होता है. आइये जानते है बालो में सरसो का तेल लगाने का सही तरीका।
सरसों के तेल में एलोवेरा जेल मिलाकर भी लगाया जा सकता है.इससे भी बालों को मॉइश्चर मिलता है,बालों में नमी आती है. इसके लिए आप 4 से 5 चम्मच सरसों का तेल ले लीजिए. इसमें एलोवेरा जेल मिक्स करें और इससे अपने बालों पर लगा लें. 1 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें. इससे सर में ठंडक बनी रहेगी और हेयर फॉल भी कंट्रोल होगा. स्कैल्प की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा.
अगर आप भी गर्मियों के मौसम में स्कैल्प इनफेक्शन से परेशान हो जाते हैं तो सरसों के तेल में दही मिलाकर लगाने से फायदा मिल सकता है. इससे इन्फेक्शन के लक्षण कम करने में मदद मिलती है. दही में मौजूद गुण स्कैल्प इनफेक्शन को ठीक करने का काम करते हैं. इसके लिए आप 4 से 5 चम्मच सरसों का तेल ले लीजिए और इसमें दही मिक्स करिए. अब इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाकर छोड़ दें. कुछ देर के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें.
यह भी पढे –
फल हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं लेकिन इस वक्त खा लिए तो गड़बड़ भी हो सकता हैं,जानिए