जानिए माइग्रेन या सिरदर्द दोनों में क्या अंतर है

लोगों में सिरदर्द (Headache) की समस्या आम है लेकिन माइग्रेन (Migraine) को इसी से जोड़ कर नहीं देखिएगा. दोनों में काफी अंतर होता है. दोनों के अंतर को आप को अच्छे से समझना होगा ताकि आप इसका समय रहते इलाज शुरू कर सकें.

सिरदर्द की तरह ही माइग्रेन भी काफी आम है और दुनियाभर में विकलांगता के 10 अहम कारणों में से एक हैं. ये आपके जीवन के लिए खतरा तो नहीं है पर स्वास्थ पर इसका असर पड़ सकता है.

क्या है सिरदर्द
सिरदर्द की बात करें तो ज्यादातर समय हम इस समस्या से जुझते हैं जो दबाव और लगातार दर्द का कारण बन सकता है. कभी यह हल्का होता है तो कभी गंभीर रूप ले लेता है.

इसके प्रकार

क्लस्टर सिरदर्द इसमें आप सिरदर्द के दौरे का अनुभव करेंगे.
साइनस सिरदर्द ऐसा तब होता है जब आपको साइनस के लक्षण दिखाई दें.
चियारी सिरदर्द इस प्रकार का सिरदर्द एक जन्म दोष के कारण होता है जिसे चियारी विकृति के रूप में जाना जाता है.
थंडरक्लैप सिरदर्द इसमें 60 सेकेंड के लिए या उससे कम समय के लिए तेज से सिर में दर्द महसूस होगा.
इलाज कैसे करें
दवाईयों के अलावा कोई भी आराम तकनीक जैसे हीट थेरेपी, मालिश, ध्यान और गर्दन को स्ट्रेच करना.

माइग्रेन क्या है
माइग्रेन में गंभीर दर्द और अन्य लक्षण जैसे मितली, एक आंख या कान के पीछे दर्द, धब्बे दिखना, रोशनी या आाज के प्रति संवेदनशीलता, आंखों की रोशनी पर असर पड़ना आदि का अनुभव होता है
. कुछ लोगों को तो इतना दर्द होता है कि अस्पताल तक ले जाने की जरूरत पड़ जाती है. इसलिए आप तेज दर्द को अनुभर कर रहे हैं या किसी काम को करने असमर्थ हो रहे हैं तो यह माइग्रेन हो सकता है.

औरास और प्राड्रोम
माइग्रेन को दो श्रेणिात्रयों में बांटा गया है औरास और प्रोड्रोम. औरास में व्यक्ति माइग्रेन होने से पहले सेंसशन अनुभव करेगा. इसका असर आपको 10 से 30 मिनट पहले महसूस होने लगेगा. कुछ लोगों इसके लक्षण को महसूस करने में दो दिन पहले का समय लगता है इस चरण को प्रोड्रोम स्टेज के रूप में जाना जाता है.

माइग्रेन के कारण और उपचार
चिंता, गर्भनिरोधक, शराब, हार्मोनल परिवर्तन, मेनोपाॅज और खराब नींद की आदतों के कारण माइग्रेन का इजात होता है.

इलाज
दवाईयों से इकसा इलाज संभव है. हालांकि इसका इलाज करने के लिए शराब और कैुीन जैसे सिरदर्द पैदा करने वाली खाद्य पदार्थों पर रोक लगाना है.

यह भी पढे –

‘जेठालाल’ की Real लाइफ पत्नी खूबसूरती के मामले में बबीता जी से भी आगे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *