“एक्सरसाइज या डाइटिंग” का चयन आपके स्वास्थ्य लक्ष्यों और आपकी व्यक्तिगत प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है। दोनों ही आपके स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन इनका तात्पर्य सामान्यत: एक साथ ही एक स्वस्थ जीवनशैली के सभी पहलुओं को समर्थन करने से है।
भारत में एक बड़ा तबका ऐसा है जो बढ़े हुए वेट से परेशान है और हर कोई वेट कम करना चाहता है, लेकिन हर किसी को सही गाइडेंस नहीं मिल पाती है जिसकी वजह से लोग अपना वेट घटा नहीं पाते हैं और उल्टे सीधे नुस्खें अपनाते हैं, जिससे वो उल्टा अपने शरीर का और नुकसान कर बैठते हैं। कोई डाइटिंग में जुट जाता है और कोई वर्कआउट तो खूब करता है मगर खाने में परहेज नहीं करता है।आज आपको बताएँगे एक्सरसाइज या फिर डाइटिंग दोनों में से कौन ज्यादा बेहतर है:
एक्सरसाइज (शारीरिक गतिविधि): एक्सरसाइज आपके शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने, मोटापा को कम करने, मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने, मांसपेशियों को मजबूत करने, और दिल की सेहत को सुधारने में मदद कर सकती है। एक्सरसाइज के प्रकार में चलना, जिम, योग, स्विमिंग, या किसी खेल में भाग लेना शामिल हो सकता है।
डाइटिंग (आहार): एक स्वस्थ आहार आपको सही पोषण प्रदान करके बीमारियों का सामना करने में मदद कर सकता है, वजन को नियंत्रित कर सकता है, और सामान्यत: शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने में मदद कर सकता है। एक स्वस्थ आहार में फल, सब्जियां, पूरे अनाज, प्रोटीन, और हेल्दी फैट्स शामिल होने चाहिए।
आपके लक्ष्यों और आवश्यकताओं के आधार पर, आप एक संतुलित योजना बना सकते हैं जिसमें एक्सरसाइज और डाइटिंग दोनों को समाहित किया जा सकता है। स्वस्थ जीवनशैली के लिए, एक संतुलित , अच्छा आहार, और नियमित एक्सरसाइज का संयोजन करना महत्वपूर्ण है।
वर्कआउट या डाइटिंग?
शायद आप ना जानते हों मगर 70-80 फीसदी वजन घटाने में सही डाइट लाभदायक है वहीं 20 फीसदी आपके शरीर को सही फिटनेस की जरूरत होती है। मगर इन सबसे बड़ी बात है कि इसके लिए 100 प्रतिशत डेडीकेशन की जरूरत है। देखिए अगर आप डाइटिंग करके अपना वेट घटाएंगे यानी कि कैलरी कम कर देंगे तो निश्चित रूप से आपका वजन घट जाएगा, मगर आपके शरीर में चुस्ती नहीं आएगी और आप थका हुआ सा महसूस करेंगे अगर आप एक्सरसाइज नहीं करेंगे।
इसलिए व्यायाम बहुत जरूरी है, लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं है कि आप खूब व्यायाम तो करें जिम में पसीना बहा लें मगर खाने पर कंट्रोल ना करें। क्योंकि 80 फीसदी वेट कंट्रोल आपके भोजन से ही होगा। एक और बात आपको जाननी चाहिए कि आप वही लाइफस्टाइल अपनाएं जो आप ताउम्र कर सकते हैं, अगर आप कुछ दिनों की डाइटिंग करते हैं और आपका शरीर उस डाइट का आदी हो जाता है और उसके बाद आप वो डाइट छोड़ते हैं तो दोगुनी तेजी से आपका वजन बढ़ जाता है, इसलिए हेल्दी ईटिंग की हैबिट बनाइए, डाइटिंग की नहीं।
कैसे घटेगा वजन?
अब आपको यहां एक बात ये भी जानने की जरूरत है कि डाइटिंग नहीं बल्कि आपको हेल्दी ईटिंग की आदत डालनी होगी। अगर आप सिर्फ सब्जियां और सलाद ही खाएंगे तो रोटी और चावल से आपको जो जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं वो नहीं मिल पाएंगे।
इसलिए आप अपने भोजन में हेल्दी खाना शामिल कीजिए। ना कि खाना छोड़ दीजिए। क्योंकि जब आप खाना छोड़ देते हैं तो आप ना सिर्फ कमजोर होते हैं बल्कि भूख मिटाने के लिए उल्टा सीधा खाते हैं जो आपका वेट ही बढ़ाती है। बहुत सारे लोगों को मैंने देखा है जो डाइटिंग करते हैं रात को रोटी नहीं खाएंगे और जब भूख लगेगी तो बिस्किट खाएंगे, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी 3 रोटी में जितनी कैलरी नहीं होती उससे कई गुना ज्यादा कैलरी बिस्किट के पैकेट में होती है।
सबसे पहले तो आपको पैक्ड चीजें खानी बंद करनी होगी। बिस्किट, नमकीन, चिप्स, चॉकलेट इन सबको टाटा बाय बाय कर दीजिए। क्योंकि आप एक समोसे से इतनी कैलरी नहीं पाते जितनी आप एक डाइट मिक्सर पैक नमकीन से लेते हैं। घर की बनी आप पूरियां और खीर भी खा सकते हैं लेकिन पैक्ड चीजें मत खाइए।
वेट घटाने के लिए खाने का सही तरीका
खाने का सही तरीका वो होता है जिसमें आप अपनी आधी प्लेट सलाद से भरते हैं, जिसमें गाजर, मूली, खीरा, प्याज, टमाटर, चुकंदर, ब्रोकली कुछ भी हो सकता है। उसके बाद जो दो हिस्से बचे उसका एक हिस्सा आप दाल और सब्जी से भरिए और बाकी का हिस्सा चावल या रोटी से। ये आपकी हेल्दी थाली है। आप रात को भी चावल आराम से खा सकते हैं, रोटी खा सकते हैं, इससे आपका वजन नहीं बढ़ेगा, मगर भूलकर भी पैक्ड आइटम ना खाएं।
कितनी जरूरी है एक्सरसाइज
आप डाइटिंग से अपना वेट घटा लेंगे इसमें कोई शक नहीं है लेकिन आपके शरीर को एक्सरसाइज की बहुत जरूरत है। एक तो ये कि जब आप जिम करते हैं या कोई एक्टिविटी करते हैं तो आप अनहेल्दी ईटिंग से छुटकारा पा लेते हैं, आपके अंदर डेडीकेशन आता है और आप अपने आपको कंट्रोल करने की क्षमता भी एक्सरसाइज या योग से पा लेते हैं।
इसके अलावा आपका रूटीन बन जाता है, आप जिम करते हैं योग करते हैं या फिर कोई भी एक्सरसाइज करते हैं तो आप प्रोटीन की मात्रा बढ़ा देते हैं, एग खाने लगते हैं, चिकेन खाने लगते हैं, वेजेटेरियन पनीर आदि लेने लगते हैं, जो आप आम दिनों में शायद ना खाएं, यही वजह है कि एक्सरसाइज करते वक्त आपका वजन तेजी से घटने लगता है।
इसके अलावा जब आप एक्सरसाइज करते हैं तो आपकी स्ट्रेंथ बढ़ती है आपकी मसल्स बढ़ती है, जिससे आप फिट लगने लगते हैं और आपकी एनर्जी और स्टैमिना भी बढ़ता है। इसके अलावा आप जो खाना खाते हैं उसके पोषक तत्व ठीक तरह से अवशोषित होने लगते हैं। आपका पाचन ठीक रहता है।
किस तरह की एक्सरसाइज है लाभदायक
कहते हैं कि एनी एक्सरसाइज इज बेटर दैन नो एक्सरसाइज, यानी कि आप एक्सरसाइज करते हैं ये ज्यादा जरूरी है। इसमें आप रनिंग कर सकते हैं, लॉन्ग वॉक कर सकते हैं। लेकिन आप लड़का हों या लड़की, अगर आप खुद को अच्छे से मेनटेन करना चाहते हैं और लंबे समय तक फिट रखना चाहते हैं तो आपको वेट ट्रेनिंग करना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें:
सुधाकर के तेवर अभी भी नरम नहीं, नीतीश ने कहा पार्टी इसे देखे