जानिये क्या होता है ब्रेन हैमरेज और क्या है इसके लक्षण

टीवी एक्टर दीपेश भान की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत के बाद हर कोई सदमे में है. 41 साल की उम्र के दीपेश भान क्रिकेट खेलेने के दौरान ग्राउंड पर ही गिर पड़े, उनको तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन तक उनकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टर्स के मुताबिक उनकी मौत की वजह ब्रेन हैमरेज रही.

क्या है ब्रेन हैमरेज
ब्रेन हैमरेज(brain hemorrhage) एक तरह से ब्रेन स्ट्रोक होता है जिसमें दिमाग में ब्लीडिंग हो जाती है. इस ब्लीडिंग की वजह कोई एक्सीडेंट, ब्रेन ट्यूमर, हाई ब्लड प्रेशर(High BP) या स्ट्रोक हो सकता है. ब्रेन में ब्लीडिंग होने की वजह से दिमाग में ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पाती और इससे ब्रेन सेल डेड हो सकती है.

क्या होती है ब्रेन हैमरेज की वजह
इसकी वजह पहले से पता नहीं चलती लेकिन ज्यादातर केस में अगर कोई बड़ा एक्सीडेंट हुआ है, सिर में तेज चोट लगी है, सिर के बल गिरने पर या कोई झटका लगा हो तो ब्रेन हैमरेज(brain hemorrhage) हो सकता है. स्पोर्ट्स खेलते वक्त बॉल या कुछ हिट हुआ तो ब्रेन हैमरेज हो सकता है.

ब्रेन हैमरेज से कैसे बचें?
अगर सिर में किसी भी वजह से कोई चोट या झटका लगा है तो उसे नजरअंदाज ना करें और तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें. ब्रेन में अगर किसी भी एक्सीडेंट की वजह से चोट लगती है और ब्लड आता है तो उससे मेमोरी लॉस, आईसाइट का चले जाना या पैरालिसिस हो सकता है.

अगर किसी को भी किसी चोट की वजह से या बिना एक्सीडेंट के भी ब्लर विजन दिखता है, बहुत सिरदर्द रहता है, डिज़ीनेस रहती है, हाथ पैर कांपते हैं, लाइट से सेंसिटिविटी आती है तो डॉक्टर को जरूर दिखायें.

यह भी पढे –

हेल्दी और टेस्टी ही नहीं शानदार क्लीनर भी है आलू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *