जानिए क्या हुआ जब इस सिंगिंग शो पर परफॉर्मेंस देते हुए लिरिक्स भूल गए कपिल शर्मा

कपिल शर्मा कॉमेडी के बेताज बादशाह हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्होंने म्यूजिक की दुनिया में अपना करियर बनाने का सपना देखा था. हालांकि बहुत जल्दी ही उन्हें पता चल गया था कि इस लाइन में उनका कुछ नहीं होने वाला है. ऐसे में कपिल ने कॉमेडी को चांस दिया. इसके बाद कपिल ने पूरे देश को टीवी का कॉमेडी किंग बनकर दिखा दिया. लेकिन एक बार ऐसा भी हुआ था, जब कपिल ने एक सिंगिग रिएलिटी शो में पार्टिसिपेट किया था, और वहां उनका पाला संगीतकार अनु मलिक से पड़ गया था.

बात उस वक्त की है जब कपिल ने इंडस्ट्री में कॉमेडी के क्षेत्र में नाम तो कमा लिया था, लेकिन सिंगिंग की दीवानगी सिर पर चढ़े होने के कारण उन्होंने एक शो साइन कर लिया था. ये शो था एक सिंगिंग सेलेब्स रिएलिटी शो. शो का नाम था- स्टार्स या रॉक स्टार्स. इस शो की जज थीं मोना सिंह. जीटीवी के इस शो में और भी कई सेलेब्स ने पार्टिसिपेट किया था. एक्टिंग के अलावा जिन सेलेब्स को सिंगिंग में भी इंट्रस्ट था उन्होंने इस शो पर कदम रखा था जिनमें से एक कपिल शर्मा भी थे.

एक बार जब शो के एक एपिसोड में कपिल का परफॉर्मेंस था तो उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ का टाइटल सॉन्ग गाना था. इसकी प्रैक्टिस वे करके मंच पर उतरे थे. परफॉर्मेंस शुरू करने के लिए मोना सिंह ने कपिल शर्मा का नाम पुकारा. कपिल स्टेज पर आए. स्थाई कपिल ने बढ़िया उठाई. अंतरे पर जब आए तो आधे में ही रुक गए. अचानक वे गीत के लिरिक्स भूल गए. तभी अनु मलिक का मुंह बन गया. कपिल बीच में ही रुके और बोले- लिरिक्स भूल गया. उन्होंने गाने को दोबारा गाने की अर्जी दी.

कपिल ने गाना पूरा किया. परफॉर्मेंस पूरा होने पर मोना स्टेज पर आईं और उन्होंने कपिल से कहा- कपिल शुरू तो अच्छा किया था बीच में क्या हो गया? कपिल ने जवाब में कहा-भूल गया था तो गड़बड़ हो गई वहां पर. इसके बाद मोना ने जजिज से पूछा- ‘क्या ये एक्सेप्टेबल है?’ इस पर अनु मलिक ने दो टूक जवाब दिया था- ‘इट इज नॉट एक्सेप्टेबल.’ अनु मलिक ने आगे कहा था- मैं एक जज होने के नाते समझता हूं कि मुझे हर एक के साथ एक जैसा ही रहना है. आप भूलगए आपने कोशिश की, मैंने देखा कि आपके साथी हैं वो आपका हौंसला बढ़ा रहे थे. लेकिन मैं संगीत की दुनिया का इंसान हूं.

यह भी पढे –

जानिए कैसे पीलिया के मरीजों के लिए फायदेमंद है ‘गन्ने का जूस’, लीवर को भी रखता है मजबूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *