जानिए, क्या हुआ जब इस एक्ट्रेस के प्यार में Inder Kumar ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को दे दिया था तलाक

ईशा कोप्पिकर अपने समय की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक थीं. ईशा ने बॉलीवुड, साउथ फिल्मों और साथ ही मराठी फिल्मों में भी काम किया है. हालांकि अब वो अपने पति टिम्मी नारंग और बेटी के साथ काफी अच्छी लाइफ स्पेंड कर रही हैं.

एक समय ऐसा भी था जब उनके और दिवंगत एक्टर इंदर कुमार के अफेयर के खासे चर्चे थे. दोनों की लव लाइफ के कई किस्से सामने आए, लेकिन आप क्या जानते हैं कि ईशा कोप्पिकर के प्यार में इंदर कुमार कभी अपनी पत्नी से प्यार नहीं कर पाए. एक बार तो इंदर कुमार की पत्नी ने उनकी हालत देखकर ईशा को घर लाने तक की सलाह दे दी थी.

शादी के बाद भी ईशा कोप्पिकर का प्यार नहीं भूल पाए थे इंदर कुमार
इंदर कुमार की पत्नी सोनल करिया ने एक बार स्पॉटबॉय से बातचीत में ये खुलासा किया था कि ईशा से अलग होने के बाद भी इंदर ईशा के प्यार में थे. वो कभी ईशा के साथ बिताया समय नहीं भूल पाए.

ईशा कोप्पिकर से उनके पति की रिलेशनशिप को लेकर इंदर कुमार की पत्नी सोनल ने बताया, ‘वो ईशा कोप्पिकर को नहीं भूल सके. मुझे लगता है कि ये ‘पहले प्यार को भुलाया नहीं जा सकता’ का मामला था. कभी-कभी, वो मुझसे कहते थे कि वो ईशा से मिलने जा रहे हैं. मैंने उन्हें कभी-कभी घर लाने के लिए भी कहा था.

सोनल ने बताया कि उन्हें लगता था कि उनके तलाक के बाद भी इंदर ईशा के टच में थे. उन्होंने कहा, ‘जब मैं गर्भवती थी तब हमारा तलाक हो गया था. मैंने उन्हें बताया था कि वो एक लड़की के पिता बन गए हैं, लेकिन उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं थी, उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हां, वो सब तो चलती रहती थी और फिर आप जानते हैं, एक समय ऐसा आया जब मैं इसे और नहीं सह सकती थी. वो ड्रग्स और शराब के आदी हो गए थे और मेरे लिए काफी रुड. मैंने उन्हें ठीक करने के लिए बुक्स में दी हर चीज आजमाई, लेकिन वो नई फिल्में न मिलने के कारण काफी परेशान थे. एक समय वो काफी पॉपुलर थे ऐसे में फिल्में ना मिलना उनके लिए निराशा का कारण था.’

बता दें कि इंदर कुमार ने तीन शादियां की थीं लेकिन हर बार उनकी पत्नी से उनका तलाक हो गया. 28 जुलाई 2017 को इंदर कुमार की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी.

यह भी पढे –

जानिए,गर्मियों में भूलकर भी न पिएं ठंडा पानी, वरना शरीर में लग जाएंगी ये बीमारियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *