जानिए क्या हुआ जब गर्लफ्रेंड के साथ घर पहुंचे Danny और बेडरूम में थीं Parveen Babi

हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस की बात की जाए तो उसमें दिवंगत अदाकारा परवीन बॉबी का नाम जरूर शामिल होगा. बेशक परवीन हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से आज भी सामने आती रहते हैं. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर डैनी डेंगजोपा के साथ परवीन बॉबी काफी सालों तक रिलेशनशिप में रहीं थी. लेकिन ब्रेकअप के बाद डैनी ने उन्हें उस वक्त अपने बेडरूम में स्पॉट किया, जब डैनी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घर में आए थे.

साल 2017 में डैनी ने फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया. इस दौरान डैनी ने अपने और परवीन बॉबी के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की. डैनी ने बताया कि ‘हम दोनों छोटे बच्चे की तरह थे. 4 साल तक हम दोनों रिलेशनशिप में थे और परवीन बॉबी का मेरे घर आना जाना लगा रहता था. ले

किम जो मेरे और परवीन बॉबी के बारे में सब कुछ जानती थीं और उससे सावधान रहने को बोलती थीं. लेकिन एक दिन जब मैं किम के साथ अपने घर लौटा था तो मैंने देखा की परवीन मेरे बेडरूम वीसीआर पर फिल्म देख रहीं थी और उन्होंने किम से कहा था कि हैरान न हो हम सिर्फ दोस्त हैं. इसके बाद मैंने परवीन बॉबी ने उनसे ऐसा दोबारा न करने को कहा.’

अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ परवीन बॉबी का नाम लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहा. बता दें कि डैनी डेंगजोपा के अलावा परवीन का नाम दिग्गज फिल्म एक्टर कबीर बेदी और फिल्ममेकर महेश भट्ट के साथ भी जुड़ चुका था.

यह भी पढे –

कीवी का ‘छिलका’ भी सेहत के लिए है फायदेमंद,जानिए कैसे

Leave a Reply