जानिए,क्या हैं आंखों में दर्द बना रहने का कारण

आजकल सिर और आंखों में दर्द होना आम बात है. हर कोई इस समस्या से परेशान है. छोटे बच्चों को भी कई बार आंखों में दर्द की शिकायत होने लगती है. अगर सिर्फ आंखों में दर्द है तो इसके लिए आई टेस्ट जरूर करवाएं. अगर आंखों के साथ सिर में भी दर्द है तो इसके कई दूसरे कारण भी हो सकते हैं. कई बार आंख और सिर में इतना असहनीय दर्द होने लगता है कि समझ नहीं आता क्या करें.

अगर आपको सिर में एक तरफ और कभी-कभी एक आंख के पीछे बहुत दर्द होता है तो ये माइग्रेन के लक्षण हैं. ये दर्द कई बार 72 घंटे तक रह सकता है. इस दर्द में आपको जी मिचलाने की समस्या, नाक बहना या कंजेशन जैसा भी महसूस हो सकता है. प्रकाश, ध्वनि या किसी गंध से भी आपको एलर्जी हो सकती है.

कई बार आंख और सिर में दर्द का कारण साइनस संक्रमण भी हो सकता है. साइनस में आंखों, माथे, गाल, नाक और ऊपर के दांतों में दर्द हो सकता है. ये दर्द कई बार पूरे दिन आपको परेशान कर सकता है. साइनसाइटिस अक्सर एलर्जी की वजह से बढ़ती है.

जो लोग बहुत तनाव में रहते हैं उन्हें इस तरह के दर्द परेशान करते हैं. स्ट्रेस से जो दर्द होता है वो सिर के दोनों तरफ या आपके सिर के सामने, आंखों के पीछे हल्का दर्द होता है. महिलाओं में अक्सर तनाव के सिर दर्द होने लगता है. ये दर्द आधा घंटे से लेकर कुछ घंटों तक रह सकता है.

कई बार क्लस्टर सिर दर्द में भी आंखों के आसपास तेज दर्द होता है. ज्यादातर एक आंख के आसपास ही दर्द रहता है. दर्द के साथ आंख से पानी आना और लाल होने की समस्या भी हो सकती है. इसमें कई बार इतनी तेज दर्द होता है कि आप बेचैन हो सकते हैं. हालांकि ये आम सिर दर्द नहीं है और ज्यादातर पुरुषों को प्रभावित करता है.

यह भी पढे –

सिर्फ कम पानी पीने से नहीं बल्कि इन कारणों से भी फटते हैं होंठ

Leave a Reply