जानिए,खाली पेट चाय या कॉफी पीने से इसलिए मना करते हैं डॉक्टर

भारत में चाय पीना लोगों को काफी ज्यादा पसंद होता है. इसलिए आप देखेंगे कि इंडिया के गली चौक-चौराहों पर भी आपको आसानी से चाय की टपरी या दुकान मिल जाएगी. यहां चाय लवर ऐसे मिल जाएंगे जिन्हें सुबह आंख खुलते ही बेड पर चाय चाहिए. अगर आपको भी खाली पेट चाय पीने की आदत है तो आप संभल जाएं क्योंकि यह आपके पेट के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है. अगर आप सुबह खाली पेट चाय या कॉफी पीना पसंद करते हैं तो इसका सीधा असर आपके पाचन क्रिया पर पड़ता है.

आइए जानते हैं आखिर क्यों डॉक्टर खाली पेट चाय पीने से मना करते हैं:-
नींद की कमी
हेल्थलाइन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अधिक चाय या देर रात चाय पीने से नींद की कमी होती है. साथ ही आपको चिड़चिड़ापन और थकान भी महसूस होगी.

हड्डियों को कमजोर करता है
अगर आप रोज सुबह खाली पेट चाय या कॉफी पीते हैं तो इससे हड्डियां और जोड़ों में दर्द शुरू होता है. जिसकी वजह से हड्डियां कमजोर हो जाती है.

एसिडिटी
खाली पेट चाय पीने से पेट में एसिडिटी हो जाती है. जिसकी वजह से भूख नहीं लगती है. पेट में एसिडिटी की परेशानी शुरू हो जाती है. इसलिए सुबह खाली पेट चाय बिल्कुल भी नहीं पीनी चाहिए.

पोषण की कमी
अगर आप रोजाना खाली चाय पीते हैं तो इससे आपके शरीर में पोषक तत्व की कमी भी हो सकती है. जिससे आपको भूख कम लग सकती है.

दांत के लिए नुससानदायक
जब भी आप खाली पेट चाय पीते हैं तो यह सीधा आपके शरीर और दांत के लिए नुकसानदायक साबित होता है. खाली पेट चाय पीने से दांत के एनामेल खराब हो जाता है. जिसकी वजह से मसूड़ों में सूजन की दिक्कत शुरू हो जाती है. सुबह खाली पेट चाय पीने से दांत को काफी नुकसान पहुंचता है.

यह भी पढे –

खरबूजा खाने के तुरंत बाद एक घूंट पानी पीना भी हो सकता है ‘खतरनाक’

Leave a Reply