जानिए,बेली फैट की ये हैं मुख्य वजह

आजकल वजन बढ़ना एक बड़ी समस्या बन गया है. ज्यादातर लोग अपने मोटापे से परेशान हैं. खासतौर से बढ़े हुए पेट को कम करने के लिए लोग जी जान लगा देते हैं. 30 साल के बाद लड़का और लड़कियों के पेट सबसे पहले बाहर आते हैं. बेली पर फैट जितनी तेजी से बढ़ता है उसे कम करना उतना ही मुश्किल हो जाता है. कुछ लोग डाइटिंग के चक्कर में खाना छोड़ देते हैं.

दरअसल आपकी कुछ आदतों की वजह से पेट पर तेजी से चर्बी चढ़ती है. आज हम आपको ऐसी कुछ आदतें बता रहे हैं जो आपके बेली फैट को बढ़ाती हैं. आपको वजन घटाने के लिए सबसे पहले इन आदतों को बदलना होगा.

आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी भी चीज के लिए पर्याप्त समय नहीं है. लोग खाना भी सुकूंन से नहीं खाते हैं. जल्दबाजी में तेजी से भोजन करना आपको मोटा बनाता है. कुछ लोग खाने को सिर्फ पेट भरने का एक काम मानते हैं और इसे फटाफट निपटाना चाहते हैं. इससे आपकी सेहत को बहुत नुकसान होता है और पेट पर चर्बी बढ़ती है.

आजकल लोगों के पास खाने का भी समय नहीं है, जब भूख लगे खा लेते हैं. कई बार लोग देर रात खाना खाने की आदत बना लेते हैं. इससे वजन तेजी से बढ़ता है. कोशिश करें रात का खाना 7 बजे तक खा लें. आपके रात के खाने और सोने के बीच में 3 घंटे का अंतर होना चाहिए.

कुछ लोग खाना खाने के लिए बड़ी प्लेट, कटोरी और बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं. इससे आप ज्यादा मात्रा में चीजें खाते हैं. ज्यादा खाने से शरीर में ज्यादा कैलोरी पहुंचती है जो वजन बढ़ाती हैं. इससे आपका पेट भी निकलता है और भूख भी बढ़ती है. खाने के लिए हमेशा छोटे बर्तनों का इस्तेमाल करें. इससे आप कम खाना खाएंगे.

कुछ लोगों का ऑफिस का काम घंटो बैठे रहने का होता है. ये भले ही आराम की नौकरी लगे, लेकिन इससे वजन तेजी से बढ़ता है. ज्यादा देर बैठे रहने से पेट पर सबसे पहले चर्बी चढ़ती है. कुछ लोगों को खा-पीकर बैड पर लेटने या ज्यादा वक्त बेड पर लेटे रहने की आदत होती है. इससे बेली फैट बहुत जल्दी बढ़ता है. इसलिए बात करते वक्त या खाना खाने का बाद थोड़ी देर वॉक जरूर करें.

कई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि लोग घंटों सोशल मीडिया पर बिताते हैं उन्हें मोटापा ज्यादा परेशान कर सकता है. आपकी इस आदत से पेट पर चर्बी चढ़ सकती है. अक्सर लोग सोने से पहले फोन को घंटो स्क्रॉल करते हैं. इससे आपकी नींद खराब होती है और मेटाबॉलिज्म भी स्लो होता है. इन दोनों वजहों से मोटापा बढ़ता है. इसलिए सोने से करीब 1 घंटे पहले फोन देखना बंद कर दें.

यह भी पढे –

अल्लू अर्जुन को देख बेकाबू हुई फैंस की भीड़, कैंसिल करना पड़ा इवेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *