जानिए,ऐसे लिखा गया था ‘शोले’ का वॉटर टैंक वाला पॉपुलर सीन

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर ‘शोले’ आइकॉनिक हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. ये एक ऐसी फिल्म है, जिसे हर एज ग्रुप के लोगों ने पसंद किया. फिल्म की कहानी से लेकर डायलॉग्स तक लोगों के जेहन में आज भी है. इस मूवी को जावेद अख्तर और सलीम खान की जोड़ी ने मिलकर लिखा था और रमेश सिप्पी ने निर्देशन किया था.

शोले फिल्म का एक सीन है, जिसमें धर्मेंद्र शराब पीकर पानी की टंकी पर चढ़ जाते हैं और जमकर हंगामा करते हैं. सीन में वीरू के रोल में धर्मेंद्र कहते हैं कि अगर उनकी शादी बसंती से नहीं हुई, तो वह अपनी जान दे देंगे. आपको जानकर ताज्जुब होगा कि इस सीन को जावेद अख्तर ने अपनी कार की बोनट पर जल्दबाजी में लिखा था.

कुछ सालों पहले एंटरटेनमेंट पाकिस्तान के साथ इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर ने बताया था कि, ‘मैंने सुबह कागज कलम लिया और मैं कार में एयरपोर्ट पर जा रहा हूं और उसमें लिख रहा हूं. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद भी सीन मुकम्मल नहीं हुआ और मैंने कार से उतरकर बोनट पर कागज रखा और लिखते-लिखते उधर से आवाज आ रही है. वहां बोल रहे हैं कि आप चलिए, बॉर्डिंग पास दिखाइए. आपकी फ्लाइट मिस हो जाएगी नहीं तो. तो वो लिखकर मैंने अपने असिस्टेंट को दे दिया.

फिल्म शोले का पानी टंकी वाला सीन चर्चा में रहा है. ऑडियंस ने इस सीन पर जमकर तालियां बजाई थी. इस मूवी में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के अलावा संजीव कुमार, जया बच्चन, अमजद खान और अन्य कई सितारों ने काम किया था. साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्ट साबित हुई थी.

यह भी पढे –

कद्दू के बीज एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं इनमें कई जरूरी पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *