जानिए ,कैंसर के वक्त Mahima Chaudhary को Kapil Sharma ने ऐसे की थी मदद

अभिनेत्री महिमा चौधरी ने हाल ही में कपिल शर्मा के शो में शिरकत की. महिमा के साथ इस दौरान मनीषा कोइराला भी शो पर आईं. ऐसे में कपिल के साथ मिल कर तीनों ने खूब मस्ती की. महिमा ने शो पर ये भी बताया कि कपिल शर्मा ने उनकी उस वक्त काफी मदद की थी जब वे कैंसर से जूझ रही थीं.

Kapil Sharma को महिमा ने कहा- शुक्रिया

Kapil Sharm ने महिमा चौधरी को उनकी गंभीर बीमारी के दौरान अपने शो के जरिए काफी मदद की थी. उन्होंने बताया कि किस तरह कपिल के शो और उनकी कॉमेडी ने उन्हें रिकवर करने में मदद की. इस बारे में एक्ट्रेस ने खुद बताया कि कपिल का शो उस वक्त उनके लिए एक डोज की तरह हुआ करता था. महिमा ने कहा- ‘तुम मेरी अच्छी हेल्थ का कारण हो कपिल. कुछ वक्त पहले मुझे कैंसर हो गया था. तो ऐसे में मुझे सिर्फ और सिर्फ कॉमेडी ही देखनी थी, ताकि मैं सब कुछ भूल कर खुश रह सकूं. अंदर से वो खुशी आ सके, खुल कर हंस सकूं.ये खुशी मुझे तुम्हारा शो देख कर मिलती थी.मुझे पता ही नहीं चलता था कि मैं कब सो गई और कब इस बीमारी से उठ खड़ी हुई.’

बता दें, महिमा चौधरी के अलावा मनीषा कोइराला को भी कैंसर था. मनीषा और महिमा लंबे इलाज के बाद कैंसर से मुक्त हुई हैं. कपिल सर्मा ने शो पर बताया कि मनीषा कोइराला पहले भी उनके शो में आ चुकी हैं. मजाकिया अंदाज में एक्टर ने इस दौरान कहा- ‘आप 5 साल पहले शो पर आई थीं. उसके बाद अब आ रही हैं. आप पॉलिटिकल फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं क्या इस वजह से आपने 5 साल का गैप लिया.’ ये सुनकर एक्ट्रेस मनीषा जोर जोर से हंसने लगीं.

यह भी पढे –

जानिए ,’प्याज के छिलके’ भी हैं बड़े काम की चीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *