जानिए,सर्दियों में शरीर में हो जाती है ये कमियां इस वजह से फटने लगते हैं होंठ

ठंड का मौसम आते ही होंठ फटना तो जैसे रिवाज सा हो गया है. सर्दियां आते ही बच्चे बूढ़े हम और आप सब भी फटे होठों से परेशान रहते हैं. चाहे कितने भी क्रीम लगा लो या वैसलीन का इस्तेमाल कर लो होंठ फटने का सिलसिला जारी ही रहता है. कई बार तो सर्दियों में होंठ इतने ज्यादा ड्राई हो जाती हैं, कि होठों में से खून भी आने लगता है. ऐसे फटे हुए होंठ खूबसूरती में किसी दाग से कम नहीं होता है. तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि आखिर ठंडी में होंठ क्यों फटते है और इसको मुलायम और पहले जैसा कोमल बनाने के लिए क्या उपाय करना चाहिए.

सर्दियों में होंठ फटने की कई वजह होती है, लेकिन सबसे बड़ी वजह शरीर में पानी की कमी होना होता है. जी हां जैसे ही मौसम ठंडा होता है हम पानी का सेवन कम कर देते हैं, ऐसे में नमी शरीर से कम जाती है और इसका असर चेहरे और होठों पर नजर आता है.

सर्दियों में चलने वाली शुष्क हवा भी होठों के फटने की वजह बनती है. ऐसे में हमें ऐसी हवा से बचना चाहिए.

विशेषज्ञों का मानना है कि अधिक धूप में रहना होठों के सूखने का एक और कारण हो सकता है.

सर्दियों में होंठ काफी सूखता है, ऐसे में हम बार-बार होठों को छूते हैं या फिर जुबान से चाटते हैं तो ये भी होंठ फटने की एक वजह हो सकती है.

लिपस्टिक जैसे हार्ड प्रोडक्ट्स लगाने से भी आपके होंठ पर असर पड़ता है.

वैसे तो मार्केट में बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट मौजूद हैं जिसे लगाकर हम अपने होठों को मॉइश्चराइज कर सकते हैं लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे भी अपनाकर हम नेचुरल तरीके से होंठों की केयर कर सकते हैं.

इन नुस्खों से करें फटे होंठों का केयर

बादाम का तेल: रोज सोने से पहले बादाम का तेल लगाकर सोएं, इससे आपके होंठ भी नहीं फटेंगे और पूरी सर्दी आपके लिप्स गुलाबी और सॉफ्ट बनी रहेगी.

देसी घी लगाएं: होठों पर भी शहद के पेस्ट का इस्तेमाल करने से भी वह फटने नहीं हैं या फिर फटे होंठ बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं. इसलिए अगर आप कटे-फटे होंठ से परेशान हैं, तो इस घरेलू उपचार को इस्तेमाल करें.

नारियल का तेल: नारियल तेल का इस्तेमाल होंठों पर करने से होठों की ड्राइनेस दूर होती है. औषधीय गुणों से भरपूर नारियल तेल स्किन को हाइड्रेट करता है और फटे होठों से निजात दिलाता है क्योंकि नारियल के तेल में मौजूद एंटी बैक्टीरियल, एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी फंगल गुण स्किन की ड्राइनेस रिमूव करते हैं. मॉइस्चराइजिंग गुणों से भरपूर नारियल का तेल होठों में नमी को बरकरार रखता है.

मलाई लगाएं: फटे होठों से परेशान है तो दिन में दो से तीन बार होठों पर मलाई लगाएं. मलाई से मसाज करने से होठों की ड्राइनेस रिमूव होती है. इसमें विटामिन डी, विटामिन बी, विटामिन b12, ​कैल्शियम जैसे तत्व मौजूद होते हैं, जो स्किन की ड्राइनेस दूर करने में मदद करते हैं और स्किन को हेल्थी बनाते हैं.

यह भी पढे –

कद्दू का फूल आपकी कई गंभीर बीमारियों को कर सकता है ठीक,जानिए कैसे

Leave a Reply