अगर आपका खानपान सही है तो आप कई तरह की बीमारियों को खुद से दूर रख सकते हैं. कई ऐसी चीज हैं, जिनका सेवन जबरदस्त फायदेमंद होता है. इन्हीं में किशमिश (Raisins) भी शामिल है. यह हमारी सेहत (Health) के लिए रामबाण से कम नहीं है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर रात में किशमिश को पानी में भिगोकर रखें और अगली सुबह खाली पेट इसे खा लें तो इसके अद्भुत लाभ मिलते हैं. इतना ही नहीं इसका पानी भी चमत्कारिक तौर पर शरीर के लिए फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं खाली पेट किशमिश खाने से क्या-क्या फायदे होते हैं…
एनीमिया की छुट्टी
किशमिश में आयरन का भंडार पाया जाता है. अगर इसे पानी में भिगोकर रातभर रखते हैं और सुबह इसका पानी पी जाते हैं तो शरीर को प्रचुर मात्रा में आयरन मिल जाता है. इससे एनीमिया का खतरा नहीं होता है और इस बीमारी से शरीर बच सकता है.
इम्यूनिटी बनाए मजबूत
विटामिन सी और दूसरे एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर किशमिश का पानी सेहत के लिए अमृत की तरह है. अगर रोजाना एक कप भीगी किशमिश का पानी पीते हैं तो इम्यूनिटी मजबूत होती है और सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों की छुट्टी हो जाती है.
हार्ट को रखे दुरुस्त
किशमिश में फाइबर और पॉलीफेनोल्स की मात्रा भी अच्छी-खासी होती है. ये शरीर से खराब वसा और कोलेस्ट्रॉल को निकाल फेंकता है. सुबह किशमिश का पानी पीने से यह काम और भी आसान हो जाता है.
हेल्दी प्रेग्नेंसी में मददगार
सुबह-सुबह किशमिश का पानी पीने से शरीर को अमीनो एसिड मिलता है. इससे गर्भधारण की संभावना बढ़ती है. इतना ही नहीं हेल्दी प्रेग्नेंसी के लिए भी यह जबरदस्त फायदे वाला होता है.
प्रेग्नेंसी में कब्ज से छुटकारा
जब महिलाएं प्रेग्नेंट होती हैं तो उन्हें कब्ज और पाचन संबंधी समस्याएं होती हैं. ऐसे में किशमिश का पानी सुबह-सुबह पीने से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है और एनीमिया के खतरे से भी प्रेग्नेंट महिलाएं बच सकती हैं.
खूबसूरत बनाए बाल, स्किन चमकदार
किशमिश का पानी बालों के लिए बेहतरीन माना जाता है. इससे बाल मजबूत होते हैं. चूंकि किशमिश में खनिज और प्रोटीन पाए जाते हैं, तो ये बालों को मजबूती देने का काम करते हैं. स्किन की ड्राईनेस, खुजली, दाग-धब्बे मिटाने में भी किशमिश का पानी फायदेमंद होता है.
यह भी पढे –
Eye Flu को ठीक करने का आयुर्वेद के पास है अचूक उपाय, घर में भी कर सकते हैं तैयार,जानिए कैसे