जानिए जीरा पानी के सेवन सही तरीका

मोटापा कम करने के लिए लोग अलग अलग तरीके अपनाते हैं. पर रिसल्ट कुछ भी प्राप्त नहीं होता. वह इसलिए क्योंकि आप उन उपायों को सही ढंग से अप्लाई नहीं करते. जी हां, किस चीज का कैसे उपयोग और कितनी मात्रा में करना है और कब करना है यह सभी बातों का ध्यान रखा जाए तो किसी भी छोटी से छोटी चीज का आप लाभ उठा सकते हैं. वैसे ही आज हम मोटापा कम करने के सरल उपाय जीरा पानी(Cumin Water) के बारे में आज आपको बताएंगे. आपको कैसे, कब और कितनी मात्रा में इसका सेवन करना चाहिए ताकि मोटापा कम(Weight Loss) करने में मदद मिलें तो आइए जानते हैं जीरा पानी के सही से सेवन करने के बारे में.

गर्म या ठंडा पानी में करें सेवन
जीरा पानी को आप दोनों तरह से सेवन कर सकते हैं. वह आप पर डिपेंड करता है. इसे बनाने के लिए एक पानी में 1 चम्मच जीरा रात भर भिगो दें. अगले दिन सुबह में इसे 5 मिनट के लिए उबालें और छान कर पीएं. वहीं आप जल्दी में हैं तो इसे बिना उबाले भी पानी को छान कर पी सकते हैं.

जानें सही समय
सुबह खाली पेट में जीरा पानी पीने से वेट लॉस में लाभ होता है. वॉक के बाद आप इसे पीएं. आप चाहें तो लंच से पहले और डिनर के बाद भी इसे पी सकते हैं.

ऐसे करें जीरा पानी का सेवन
नींबू के साथ करें सेवन
दालचीनी को जीरा पानी में उबाल कर फिर कर सकते हैं सेवन.

यह भी पढे –

जानिए कार्तिक आर्यन ने किसके लिए कही ये बात? इसके साथ कभी ब्रेकअप नहीं करेंगे

Leave a Reply