जानिए,फैन ने Ajay Devgn के साथ सरेआम की बदतमीजी

बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन आज यानी 2 अप्रैल को अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स और फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच एक फैन ने अजय देवगन के साथ ऐसी हरकत कर दी है, आइये जानते है

दरअसल, रविवार को बर्थडे के मौके पर फैंस से मिलने के लिए अजय देवगन अपने घर से बाहर निकले. इस दौरान वह व्हाइट शर्ट, ब्लू जींस और येलो सनग्लासेस पहने हुए बेहद हैंडसम लगे. इस दौरान उन्होंने अपने फैंस से हाथ मिलाया और सेल्फी भी क्लिक करवाई.

वीडियो में देखा जा सकता है कि अजय देवगन अपने हाथ जोड़कर फैंस को बर्थडे विशेज के लिए शुक्रिया करते हैं. उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों के बीच होड़ लगी है. तभी वहां पर मौजूद एक फैन अजय देवगन का हाथ जबरदस्ती पकड़ लेता है. उन्हें ये हरकत अजीब लगती है और फिर वह गुस्से में अपना हाथ उससे छुड़ाते हैं. इस दौरान अजय देवगन थोड़े परेशान भी नजर आए.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म भोला को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस मूवी ने ओपनिंग डे पर 11.40 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था. दूसरे दिन 7.40 करोड़ और तीसरे दिन फिल्म 12.10 करोड़ करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस तरह भोला फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड में 30.70 करोड़ रुपये का बिजनेस भारत में कर चुकी है.

यह भी पढे –

जरूर पिएं इतने गलास पानी, नहीं तो हो सकती है किडनी से जुड़ी गंभीर समस्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *