जानिए,सनी देओल ने कहा कि वे जब भी फिल्म प्रोड्यूस करते हैं, वे दिवालिया हो जाते हैं

सनी देओल की फिल्म गदर 2 का दबदबा कायम है और इस बीच एक्टर ने एलान किया है कि अब वे किसी फिल्म का प्रोडक्शन या डायरेक्शन नहीं करेंगे. सनी देओल का कहना है कि वे एक्टर बनकर खुश हैं और अब सिर्फ एक्टिंग पर ही फोकस करेंगे.

सनी देओल ने कहा कि वे जब भी फिल्म प्रोड्यूस करते हैं, वे दिवालिया हो जाते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत सारे किरदार निभाते हुए मेकर और डायरेक्टर बन गया. लेकिन एक आदमी सिर्फ एक ही काम कर सकता है. तो मैंने कहा सब कुछ फेंक दो, बस एक एक्टर बन जाओ.’

‘जब से कॉरपोरेट आए हैं, कुछ नहीं है’
बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सनी देओल ने कहा, फिल्म मेकिंग में जिस तरह से बदलाव आए हैं इसकी वजह से वे जब भी फिल्म प्रोड्यूस करते हैं वे दिवालिया हो जाते हैं. उन्होंने कहा, ‘दुनिया बहुत मुश्किल हो गई है. सालों पहले, मैं चीजों को कंट्रोल कर सकता था क्योंकि डिस्ट्रीब्यूशन मेरे लिए आम बात थी. वे वे लोग थे जिनसे हमने बातचीत की. एक रिलेशन था. लेकिन जब से कॉरपोरेट आए हैं, कुछ नहीं है.’

प्रोडक्शन में लंबे वक्त तक टिके रहना मुश्किल है!
‘गदर 2’ एक्टर ने आगे बताया कि किसी के लिए फिल्म प्रोडक्शन में लंबे वक्त तक टिके रहना एक मुश्किल है. अपने पीआर करने से लेकर इधर-उधर भागना पड़ता है और वे आपको आपके थिएटरों के नंबर भी नहीं देंगे. उन्होंने कहा, ‘पिछले दशक में मुझे अपनी फिल्मों को लेकर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. आप एक खास तरह का सिनेमा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आपको सपोर्ट नहीं मिलता.’

कई फिल्मों का डायरेक्शन और प्रोडक्शन कर चुके हैं सनी देओल
बता दें कि सनी देओल ने कई हिंदी फिल्मों का डायरेक्शन और प्रोडक्शन किया है, जिसमें ‘दिल्लगी’, ‘शहीद’, ‘घायल वन्स अगेन’ जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं एक्टर ने अपने बेटे करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास का भी डायरेक्शन किया था.

यह भी पढे –

धुंधला दिख रहा तो हो जाइए सावधान ! आंख ही नहीं इन बीमारियों का भी हो सकता है खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *