जानिए ,रवि किशन ‘सीक्रेट्स ऑफ लव’ में आचार्य रजनीश उर्फ ओशो के रोल में आएंगे नजर

भोजपुरी और बॉलीवुड एक्टर रवि किशन इन दिनों आचार्य रजनीश की बायोपिक ‘सीक्रेट्स ऑफ लव’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें वह आचार्य रजनीश उर्फ ओशो के किरदार में नजर आएंगे. ये मूवी थिएटर्स में नहीं बल्कि सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. खबर है कि सीक्रेट्स ऑफ लव फिल्म एमएक्स प्लेयर पर 6 मार्च, 2023 को स्ट्रीम होगी.

सीक्रेट्स ऑफ लव फिल्म के डायरेक्टर रितेश एस कुमार हैं. उन्होंने बताया कि ओशो की बायोपिक में उनके बचपन से लेकर पूरी जर्नी दिखाई जाएगी. अमेरिका में ओशो के साथ जो कुछ भी हुआ, सबकुछ फिल्म में बयां किया जाएगा.

कुछ समय पहले दैनिक भास्कर के साथ इंटरव्यू के दौरान रितेश एस कुमार ने ओशो बायोपिक को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया, ‘सीक्रेट्स ऑफ लव से पहले ओशो पर रिवेलियस फ्लॉवर फिल्म बनाई गई थी, लेकिन उसमें सिर्फ उनके आध्यात्म पर ज्यादा फोकस किया गया था. हमने अपनी फिल्म ओशो के पूरे जीवन दिखाने की कोशिश की है.

डायरेक्टर ने आगे बताया, ‘मेरा ऐसा मानना है कि ओशो की बातें और विचार सभी लोगों तक पहुंचने चाहिए. बच्चों को भी ये फिल्म देखनी चाहिए ताकि उन्हें ओशो से कुछ सीख मिल सके.

वर्क फ्रंट की बात करें तो रवि किशन पिछली बार ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ वेब सीरीज में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने बाहुबली अभ्युदय सिंह का किरदार निभाया था. इसके अलावा वह ‘रंगबाज’ और ‘मत्स्य कांड’ जैसी सीरीज का भी हिस्सा रह चुके हैं.

यह भी पढे –

खाना खाने के बाद आपको भी है चाय पीने की आदत, तो जान लें इसके नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *