जानिए,वेब सीरीज की शूटिंग के वक्त घायल हो गई थीं Priyanka Chopra

हिंदी सिनेमा की दमदार एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए प्रियंका चोपड़ा का नाम काफी जाना जाता है. मौजूदा समय में प्रियंका अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘सिटाडेल 2’ को लेकर काफी बिजी चल रही हैं. इसी बीच प्रियंका चोपड़ा ने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में इस सीरीज को लेकर खुलकर बात की है.

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एबीपी न्यूज को एक इंटरव्यू दिया है. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘सिटाडेल 2’ को लेकर खुलकर बात की है. प्रियंका चोपड़ा ने बताया है कि ‘एक्शन से भरपूर और धमाकेदार सीरीज के तौर पर ‘सिटाडेल 2’ एक शानदार पैकेज है. भारत में रॉ, अमेरिका और इग्लैंड की खुफिया एजेंसियों के एजेंट किस तरह से काम करते हैं, उसके हिसाब से सिटाडेल 2 को लोगों काफी पसंद आ सकती है.

एक्ट्रेस ने बताया, ‘एक जासूस की निजी जिंदगी की कहानी आपको इसमें आसानी से देखने को मिल जाएगी. ये सीरीज मेरे लिए काफी खास है. इसकी शूटिंग के दौरान मुझे आंखे के ऊपर चोट भी लगी ये सच है. अगर आप एक्शन सीक्वेंस करने जा रहे हैं तो यकीनन घायल होना तो लाजिमी है.’ इतना ही नहीं प्रियंका चोपड़ा ने ये भी बताया है कि अगर उन्हें अपनी जिदंगी में से किसी एक फेस को हटाना है तो वह कोविड का दौर होगा.

रुसो ब्रदर्स की ‘सिटाडेल 2’ का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है.पहले सीजन की अपार सफलता के बाद अब सिटाडेल सीजन 2 आ रहा है, जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 अप्रैल को रिलीज होगा. जबकि सीरीज का आखिरी एपिसोड 26 मई को स्ट्रीम किया जाएगा. ऐसे में प्रियंका चोपड़ा की ‘सिटाडेल 2’ के लिए हर कोई काफी एक्साइटेड नजर आ रहा है. वहीं एक्ट्रेस भी सीरीज़ का जमकर प्रमोशन कर रही हैं.

यह भी पढे –

जानिए,गर्मियों में भूलकर भी न पिएं ठंडा पानी, वरना शरीर में लग जाएंगी ये बीमारियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *