जानिए,विवादों में फंसी प्रियंका चाहर, लगा चोरी करने का आरोप

‘बिग बॉस 16’ से लाइमलाइट में आईं प्रियंका चाहर चौधरी मुश्किल में फंस गई हैं. प्रियंका पर कपड़े चुराने और स्टाइल कॉपी करने का आरोप लगा है. यहां तक कि उन पर केस भी फाइल हो सकता है. फेमस डिजाइनर इशिता ने दावा किया है कि प्रियंका ने उनके ब्रांडेड कपड़े चुराए और उनका स्टाइल भी कॉपी किया.

प्रियंका चाहर चौधरी ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टा हैंडल पर बेज कलर का रफल लहंगा पहने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इसके बाद इशिता ने दावा किया था कि ये उनके ब्रांड के कपड़े हैं, जिसे उन्होंने एक्सक्लूसिवली डिजाइन किया था. इसके बाद एक के बाद एक ट्वीट कर इशिता ने प्रियंका चाहर पर आरोप लगाए.

विदेश में सेटल हो चुकीं फैशन स्टाइलिस्ट और डिजाइनर इशिता ने प्रियंका चाहर पर आरोप लगाते हुए एक ट्वीट में कहा, “एक साइकॉटिक पीआर टीम के साथ ऑब्सेस्ड लेडी, जो दूसरों को हैरेस करना बंद नहीं कर सकते हैं.

इशिता ने आगे लिखा, “वह सोचती है कि मेरी तरह दिखने की कोशिश करके या फिर मेरे क्लोन की तरह कपड़े पहनकर वह उस तरह बन सकती है, जैसी मैं हूं. हां शायद एक अरब पुनर्जन्म के बाद. मेरे 30 हजार पाउंड के कपड़े चुरा लिए. मैंने कुछ नहीं कहा.”

इशिता ने अगले ट्वीट में लिखा, “और कपड़े चुराए तो हैं. मैंने उसे झाड़ा, लेकिन पता नहीं इसकी दुश्मन कौन है. मैं उस पर अब कमेंट नहीं करूंगी. ब्लॉक करने के बाद अगर वह मुझे स्टॉक और कॉपी करती है तो यह उसकी प्रॉब्लम है. लगता है पहले से ही इसके बहुत दुश्मन हैं.”

एक और ट्वीट में इशिता ने लिखा, “वैसे मांग लेती तो मैं दे देती, लेकिन पीआर करने का सही तरीका नहीं है. कुछ लड़ो इससे और खुद की लड़ाई पर पीआर करो. मुझे ऐसे अनाड़ियों के साथ जुड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है.” इस बीच अफवाहें हैं कि प्रियंका पर इशिता ने केस फाइल किया है. इशिता ने साफ किया है कि अभी तक उन्होंने प्रियंका के खिलाफ कोई केस फाइल नहीं किया है, क्योंकि वह देश के बाहर हैं, लेकिन वापसी के बाद वह ऐसा करेंगी.

यह भी पढे –

डायबिटीज के मरीजों को इन बातों पर कभी नहीं करना चाहिए यकीन,जानिए क्यों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *