जानिए किस दिन रिलीज होगा कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ का ट्रेलर

हिंदी सिनेमा के एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ को लेकर हर कोई काफी एक्साइटेड है. कार्तिक के बर्थडे के मौके पर ‘शहजादा’ का टीजर रिलीज किया गया था, जिसने फैंस की बेताबी को काफी बढ़ा दिया.

कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है. शुक्रवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘शहजादा’ के ट्रेलर रिलीज डेट की जानकारी दी है. तरण के मुताबिक आने वाली 12 जनवरी को ‘शहजादा’ का दमदार ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. फिल्म ‘शहजादा’ में कार्तिक आर्यन का अनोखा अंदाज देखने को मिलेगा.

अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर कार्तिक ‘शहजादा’ के जरिए बड़े पर्दे पर पहली बार एक्शन अवतार में दिखाई देंगी. जिसकी झलक आपको ‘शहजादा’ के टीजर में साफ देखने को मिल जाएगी. मालूम हो कि ‘शहजादा’ में कार्तिक आर्यन के अलावा बी टाउन एक्ट्रेस कृति सेनन और मनीषा कोइराला लीड रोल में नजर आएंगी.

बताया जा रहा है कि ‘शहजादा’ के मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च को ग्रैंड बनाने के लिए खास तैयारी की है. ‘शहजादा’ के ट्रेलर रिलीज के मौके पर तीन दिवसीय सामारोह रखा जाएगा. जिसकी शुरुआत 12 जनवरी को मुंबई में ट्रेलर लॉन्च के साथ होगी. इसके बाद 13 जनवरी को ‘शहजादा’ की स्टार कास्ट कार्तिक आर्यन और कृति सेनन जालंधर में लोहड़ी मनाने के साथ फिल्म का ट्रेलर रिलीज करेंगे. आखिर में 14 जनवरी मकर संक्राति के मौके पर कच्छ में ‘शहजादा’ का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा.

यह भी पढे –

चाय भी घटा सकती है वजन, लेकिन दूध की जगह पिएं ये चाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *