जानिए अब OnePlus Open में 2 कलर ऑप्शंस, Oppo Find N3 में 16GB RAM मिलने की संभावना

बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल OnePlus का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन और Oppo Find N3 को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन्स कुछ सर्टिफिकेशन और बेंचमार्किंग वेबसाइट्स पर दिख चुके हैं। पिछले कुछ सप्ताह से इनके डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस भी लीक हुए हैं।

टिप्सटर Max Jambor (@MaxJmb) ने एक पोस्ट में बताया है कि Oneplus Open को Emerald Eclipse और Voyage Black कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। एक अन्य टिप्सटर Digital Chat Station ने चाइनीज मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में Oppo Find N3 में 7.82 इंच प्राइमरी डिस्प्ले 2,268 x 2,440 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ हो सकता है। इसके कवर पैनल की स्क्रीन 6.31 इंच की होने की संभावना है। इसमें अन्य फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की तुलना में सबसे अधिक पिक्सल डेंसिटी हो सकती है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 431 ppi होने की संभावना है। इसकी आस्पेक्ट रेशो 20:9 हो सकती है।

Oppo Find N3 का एक कलेक्टर एडिशन भी लॉन्च हो सकता है। इसमें 16 GB का LPDDR5X RAM और 1 TB की UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। इस स्मार्टफोन को 24 GB के RAM वाले वेरिएंट के साथ भी लाया जा सकता है। पिछले महीने Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 के लॉन्च के बाद Oppo ने Find N3 को लाने का संकेत दिया था। OnePlus Open को इस महीने के अंत में लॉन्च किया जा सकता है।

पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। OnePlus फोल्डेबल स्मार्टफोन को OnePlus Open कहा जा रहा है। इसके रियर में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा, 48 मेगापिक्सल का सेंसर अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ और 32 मेगापिक्सल का सेंसर पेरिस्कोप लेंस के साथ दिया जा सकता है। इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। हाल ही में टिप्स्टर Yogesh Brar (@heyitsyogesh) ने बताया था कि इस स्मार्टफोन का प्राइस 1,20,000 रुपये होगा। अगर वह सही होता है तो यह सैमसंग के Galaxy Z Fold 5 के 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट के 1,54,999 रुपये के प्राइस से कम होगा। हालांकि, Tecno Phantom V Fold के 12 GB RAM + 256 GB के एकमात्र वेरिएंट का भारत में प्राइस 88,888 रुपये का है।

यह भी पढे –

‘पवित्र रिश्ता’ निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं Asha Negi, ‘खतरों’ से भी खेलने में माहिर छोटे पर्दे की यह हसीना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *