जानिए,सिर्फ हेल्थ के लिए नहीं, स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है ‘अखरोट’

ड्राई फ्रूट्स हमारे हेल्थ के लिए कई मायनों में फायदेमंद होते हैं. यही वजह है कि डॉक्टर भी इन्हें खाने की सलाह देते हैं. ड्राई फ्रूट्स में अखरोट भी शामिल है, जो स्वास्थ्य को पोषण देने में आपकी काफी हेल्प कर सकता है. यह एक सुपरफूड है, जो वजन को घटाने में मददगार साबित हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट रोजाना अखरोट खाने की सलाह देते हैं. क्योंकि ये प्रोटीन का अच्छा सोर्स होते हैं. इतना ही नहीं, अखरोट में अनसेचुरेटेड फैट होता है, जो दिल के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. वैसे तो अखरोट स्वास्थ्य के लिए कई मायनों में लाभकारी है. मगर क्या आप जानते हैं कि पोषण से भरपूर ये ड्राई फ्रूट स्किन के लिए भी कितना बेनिफिशियल है. आइए जानते हैं कैसे?

जर्नल ऑफ फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी में पब्लिश एक स्टडी के मुताबिक, अखरोट ओमेगा-3 और ओमेगा-6 अनसेचुरेटेड फैटी एसिड के सबसे अच्छे सोर्स में से एक है. जब दोनों फैटी एसिड का सही मात्रा में सेवन किया जाता है तो त्वचा की सूजन और बाकी समस्याओं को रोकने में काफी मदद मिलती है. इस अध्ययन में आगे कहा गया कि करीब 95 से 99 प्रतिशत आबादी ओमेगा-3 फैटी एसिड का उतनी मात्रा में उपयोग नहीं करती, जितनी मात्रा में स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए किया जाना चाहिए. शोधकर्ताओं का सुझाव है कि हेल्दी स्किन के लिए रोजाना 2-3 अखरोट खाना जरूरी है.

त्वचा के लिए अखरोट खाने के फायदे
खून को करता है शुद्ध: अखरोट एंटीऑक्सिडेंट का एक अच्छा सोर्स है, जो शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में हेल्प करता है और शरीर में मौजूद फ्री रेडिकल्स को बेअसर करता है. अखरोट खाने से खून को शुद्ध करने में मदद मिलती है. यह पिंपल्स और स्किन की जुड़ी कई प्रॉब्लम से बचाने में मददगार है.

स्किन को करता है मॉइस्चराइज़: अखरोट विटामिन B5 और E जैसे मॉइस्चराइजिंग गुणों से भरपूर होता है. ये पोषक तत्व स्किन को हाइड्रेटेड रखने और इसे अंदर से पोषण देने का काम करते हैं.

डार्क सर्कल: लैपटॉप या फोन पर लंबे समय तक काम करने की वजह से कई लोगों को डार्क सर्कल हो जाते हैं. डिहाइड्रेशन और नींद की कमी के कारण भी यह समस्या उभर आती है. इससे बचने के लिए रोजाना अखरोट खाना शुरू करें. क्योंकि ये स्किन को शांत करने वाले गुणों के लिए जाना जाता है. ये आपकी आंखों के नीचे के काले घेरे को कम करने में मदद करेगा.

बढ़ती उम्र के लक्षण रोकने में मददगार: अखरोट एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन का अच्छा सोर्स होते हैं. ये दोनों स्किन को प्रदूषण, गर्मी आदि जैसे पर्यावरणीय प्रभावों से होने वाले नुकसान से बचाते हैं. एंटीऑक्सिडेंट स्किन को डिटॉक्स करने और हाइड्रेटेड रखने में हेल्प करता है और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा कर देता है.

ग्लोइंग स्किन: अखरोट में मौजूद विटामिन स्किन पर मौजूद काले धब्बों को भी कम कर सकता है और इसे ग्लोइंग इफेक्ट दे सकता है.

यह भी पढे –

जानिए,चक्र फूल शरीर के साथ दिमाग को भी रखता है दुरुस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *