जानिए,बेटी की वजह से पड़ सकता था खेसारी लाल यादव के घर इनकम टैक्स का छापा

खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के नामी अभिनेताओं में से एक हैं. खेसारी लाल यादव ने खूब स्ट्रगल करते हुए आज अपने और अपने परिवार वालों के लिए वह मुकाम हासिल कर लिया है जहां वह अपनी हर सुख सुविधा की चीज अफोर्ड कर पाते हैं. बचपन से ही खेसारी लाल यादव को सोना पहनने का खूब शौक था.

अपने इस शौक को खेसारी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में आने के बाद जमकर पूरा किया है. खेसारी लाल यादव को अक्सर भारी भारी सोने की चेन पहने देखा जाता है. ऐसे में एक दफा खेसारी लाल यादव की बेटी के मुंह से कुछ ऐसा निकल गया था, जिसको सुनने के बाद एक्टर की सिट्टी पिट्टी गुल हो गई थी.

लहरें को दिए गए इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव की बेटी से जब पूछा गया कि आपके पापा को गोल्ड पहनने का इतना शौक है वो इतना सारा गोल्ड लाते कहां से हैं ऐसे में बेटी कृति के मुंह से निकल जाता है कि पापा खरीद कर लाते हैं. बेटी की यह बातें सुनकर खेसारी लाल यादव एकदम से हक्के बक्के रह जाते हैं, और बोलने लगते हैं बेटी खरीदते थोड़ी ना है यह तो पापा को गिफ्ट मिलता है. पिता की यह बात सुनकर बेटी कृति भी पापा की बोली बोलने लग जाती है.

खेसारी लाल यादव और बेटी कृति का यह क्यूट देखने के बाद दर्शक हंसते हंसते पागल हो गए थे. खेसारी लाल यादव अपनी बेटी से बेशुमार करते हैं. पिता खेसारी लाल यादव की ही तरह बेटी कृति भी काफी टैलेंटेड है, और कई भोजपुरी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. बीते कुछ महीनों पहले खेसारी लाल यादव की बेटी पर कई अश्लील गाने बनाए गए थे जिस पर खेसारी लाल यादव ने खूब गुस्सा जाहिर किया था.

यह भी पढे –

क्या आप जानते हैं कि मिल्क टी, ब्लैक टी, और ग्रीन टी के अलावा आप कई तरह के फूलों से भी चाय बना सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *