जानिए,अगर सुबह उठते ही ये लक्षण दिख रहे हैं तो कहीं आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं हो गए

डायबिटीज, हाइपरटेंशन लाइफ स्टाइल डिसीज है. चिंताजनक यह है कि इन लक्षणों की जानकारी पहले नहीं हो पाती है. डायबिटीज, हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों को साइलेंट किलर के तौर पर जाना जाता है. डॉक्टरों का कहना है कि हर बीमारी की तरह डायबिटीज भी कुछ लक्षण दिखाती हैं. हालांकि ये दिखने में बेहद सामान्य लगते हैं. लेकिन इन लक्षणों की समय पर पहचान करना जरूरी होता है. आज हम डायबिटीज के ऐसे लक्षणों की जानकारी करने की कोशिश करेंगे.

आमतौर पर हर कोई व्यक्ति सुबह में बिल्कुल फ्रेश उठता है. लेकिन यदि किसी तरह की अबनार्मलटी दिख रही है तो अलर्ट होने की जरूरत है. यदि सुबह में मुंह सूखा लग रहा है और यह समस्या नियमित तौर पर बनी हुई है तो इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. हालांकि मुंह सूखने के दूसरे कारण भी हो सकते है. डायबिटीज की पुष्टि के लिए चेकअप जरूरी है.

उल्टी जैसा महसूस होना
डायबिटीज होने का एक संभावित लक्षण यह भी है. यदि सुबह के समय उलटी आना जैसा महसूस हो रहा है तो यह डायबिटीज की समस्या हो सकती है. डॉक्टरों का कहना है कि आमतौर पर प्रेग्नेंट लेडीज में उल्टी आने जैसी समस्या हो सकती है.

सुबह को आंख खोलने पर स्पष्ट नहीं दिखाई देता है तो यह डायबिटीज का एक लक्षण हो सकता है. ब्लड मेें शर्करा बढ़ने के कारण आंखों के लैंस के आकार कुछ बड़ा हो सकता है. इससे धुंधलापन दिखने लगता है.

जिन लोगों में ब्लड शुगर लेवल बड़ा रहता है. उनमेें तरल पदार्थ आखों से बाहर आ जाता है और कई बार अंदर रह जाता है. इससे आंखों में सूजन हो जाती है.

यह भी पढे –

अन्नू कपूर दूसरी शादी के बाद भी अपनी पहली पत्नी से छिप-छिपकर मिलते थे

Leave a Reply