जानिए,लगातार खांसी है तो जरूरी नहीं कि टीबी ही हो

लोगों को जुकाम होना, खांसी, सांस लेने में परेशानी होनी जैसी तकलीफों से जूझना पड़ा. हालत अधिक गंभीर हुई तो उन्हें ऑक्सीजन तक चढ़ानी पड़ी. सर्दियों में खांसी होना एक समस्या है. आसपास लोग भी खांसते हुए देखे होंगे. खांसी दवा खाकर या बिना मेडिसन के दो चार दिन में ठीक हो जाए. लेकिन यदि ये लगातार बनी रहे तो गंभीर होने की जरूरत है. डॉक्टरों का कहना है कि खांसी यदि दो सप्ताह से अधिक है तो तुरंत अलर्ट हो जाएं. यह गंभीर बीमारी का इंडीकेशन हो सकता है.

टीबी का प्राइमरी लक्षण ही खांसी होता है. यह माइकोबैक्टीरियम टीबी संक्रमण के कारण होता है. इसे टयूबरक्यूलोसिस के नाम से जाना जाता है. इसमें तमाम तरह की दवा खाने के बाद भी पेशेंट की खांसी नहीं जाती है.

खांसी सामान्य है या टीबी की है. इसे पहचान करने की जरूरत है. डॉक्टरों का कहना है कि टीबी रोगी की खांसी को दो सप्ताह से अधिक गुजर जाते हैं. लेकिन उनकी खांसी नहीं जाती है. हालांकि सामान्य रोगियों को भी इस तरह की खांसी हो सकती है. लेकिन इसके अलावा टीबी पेशेंट में कुछ और लक्षण देखने को मिलते हैं, जोकि सामान्य खांसी वाले पेशेंट में आमतौर पर नहीं होते हैं. टीबी पेशेंट की खांसी में खून आने लगता है, थकान रहती है.

टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. सरकारी केंद्रों पर टीबी की दवाएं फ्री होती हैं, जबकि निजी केंद्रों पर ये बहुत महंगी होती हैं. टीबी रोगी को 6 महीने तक का कोर्स कंप्लीट करना होता है. मरीज की कंडीशन के आधार पर इसे एक से दो महीने और बढ़ाया जा सकता है. यदि इस बीच मरीज दवा छोड़ देता है तो उसे मल्टीड्रग रेसिसटेंट हो जाता है. इसमें दवा लंबी अवधि तक खिलानी होती है. यदि इस दौरान भी मरीज दवा खाने में लापरवाही बरतें हालात बिगड़ सकते हैं.

यह भी पढे –

लाल एलोवेरा स्किन ही नहीं शरीर की इन समस्याओं को दूर करने में भी करता है मदद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *