जानिए,अगर आंख पर गुहेरी हो जाए तो करें ये घरेलू उपचार

अक्सर लोगों को गर्मी में गुहेरी की समस्या हो जाती है. ये आंख की पलकों पर होती है. गुहेरी होने से आंख सूज जाती है और लाल हो जाती है. आंख से पानी आता है और काफी दर्द होता है. कई बार 4-5 दिन में गुहेरी ठीक हो जाती है, लेकिन कई बार 10-15 दिन तक परेशान करती है. कुछ लोगों को एक साथ कई गुहेरी निकलती हैं, जो बहुत परेशान कर देती हैं. इससे आंख खोलने और पलक झपकाने पर भी परेशानी होने लगती है.

गर्मी की वजह से अक्सर गुहेरी निकल आती है. ऐसे में गुहेरी वाली जगह पर चंदन की लकड़ी को घिस कर तैयार किया गया लेप लगाने से आराम मिलता है. चंदन की तासीर ठंडी होती है, जो गुहेरी को ठीक करता है. चंदन का लेप लगाने से गुहेरी 2 दिन में ही ठीक हो जाएगी.

आंख पर गुहेरी होने पर आप बादाम लगाएं. इसके लिए बादाम को थोड़े से दूध में भिगों दें. रात भर इसे भीगने दें और सुबह बादाम को सिल पर घिस कर लेप जैसा बना लें. अब इसे गुहेरी वाली जगह पर लगाएं. इससे आराम मिलेगा. आप चाहें तो बादाम का तेल भी गुहेरी पर लगा सकते हैं.

गुहेरी होने पर आंख की सिकाई जरूर करें. आप हल्के गर्म पानी में थोड़ी-सी हल्दी डालकर आंख की सिकाई करें. पानी में कोई कपड़ा या कॉटन भिगोकर आंखों को सेक लें. आपको 3-4 बार ऐसा करना है इससे सूजन, खुजली और पानी आने की समस्या खत्म हो जाएगी.

कुछ लोग गुहेरी होने पर कैस्टर ऑयल यानि अरंडी का तेल भी इस्तेमाल करते हैं. इससे गुहेरी जल्दी ठीक हो जाती है. गुहेरी वाली जगह को गुनगुने पानी से धो लें या सिकाई कर लें. इसके बाद थोड़ा सा कैस्टर ऑयल लेकर गुहेरी पर लगा लें. आपको ऐसा दिन में कम से कम 2 बार करना है.

अगर आप कुछ नहीं करना चाहते तो गुहेरी वाली जगह को सिर्फ गर्म पानी से सेक लें. सिकाई से गुहेरी जल्दी ठीक हो जाएगी. आप गुनगुने पानी में साफ कपड़ा या कॉटन को डिप करके फुंसी वाली जगह को सेक लें. इससे आंख का दर्द और सूजन कम हो जाएगी.

यह भी पढे –

गर्म पानी के साथ लहसुन Health के लिए है रामबाण, फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Leave a Reply