Products rich in fiber. Healthy diet food. Fruits, beans, berries, bread, oatmeal, chia and nuts. Top view

जानिए अगर पेट खराब रहता है तो खाएं फाइबर से भरपूर आहार

कुछ लोगों को पेट से जुड़ी समस्या बहुत परेशान करती है. शरीर में फाइबर की कमी होने पर पेट में कब्ज, गैस, अपच और बदहजमी की समस्या बढ़ जाती है. ऐसे में फाइबर आपके लिए बहुत जरुरी पोषक तत्व है. फाइबर से भरपूर आहार लेने से पाचन तंत्र मजबूत होता है. इससे डायबिटीज को कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है. वजन घटाने के लिए भी फाइबर से भरपूर डाइट लेनी चाहिए. अगर आपका पेट ठीक से साफ नहीं होता है और कॉन्सटीपेशन की समस्या रहती है तो आपको फाइबर से भरपूर भोजन का सेवन करना चाहिए.

फल और सब्जियों में भरपूर फाइबर होता है. इसके लिए आप अमरूद खा सकते हैं. अमरूद में काफी फाइबर होता है. वहीं सेब और नाशपाती भी फाइबर से भरपूर फल हैं. हरी सब्जियों में फाइबर होता है. रेशेदार सब्जियां फाइबर से भरपूर होती हैं. आप गाजर और पत्तेदार सब्जियां जरूर खाएं.

फाइबर की कमी पूरी करने के लिए मोटा पिसा हुआ आटा खाएं. ऐसा आटा जिसमें चोकर की मात्रा ज्यादा हो. आप मल्टीग्रेन आटा भी खा सकते हैं. मक्के के आटे में भी फाइबर काफी होता है.

दालों में काफी फाइबर होता है. इसके लिए आप छिलके वाली दालें खाएं. वहीं राजमा और छोले भी फाइबर से भरपूर हैं. आप दालों को अंकुरित करके खा सकते हैं इससे भरपूर फाइबर मिलता है.

फाइबर की कमी को पूरा करने के लिए आप गेंहू से बनी चीजें और ब्राउन चीजें खाएं. आप डाइट में ब्राउन राइस और ब्राउन ब्रेड को शामिल कर सकते हैं. ये दोनों चीजें फाइबर का अच्छा सोर्स है.

फाइबर से भरपूर भोजन में सूखे मेवे भी शामिल हैं. मेवा खाने से पेट साफ रहता है और वजन घटाने में भी मदद मिलती है. आप खासतौर से बादाम को डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं. ड्राईफ्रूट्स को आप दूध में डालकर या यूं ही खा सकते हैं.

यह भी पढे –

जानिए कैसे नाखूनों के अंदर भी पनप सकता है कैंसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *