जानिए,दो मुंहे बालों से कैसे पाएं छुटकारा

बाल जैसे-जैसे लंबे होते हैं नीचे से दो मुंहे होने लग जाते हैं. कुछ लोगों के बालों में दो मुंहे होने की समस्या बहुत ज्यादा होती है. मेडिकल भाषा में इसे ट्राइकोप्टिलोसिस कहते हैं. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए समय-समय पर बालों को ट्रिम कराते रहें. बालों के दो मुंहे होने बाल रूखे और बेजान लगने लगते हैं. इससे बालों की ग्रोथ पर भी असर पड़ता है.

बालों को सही पोषण न मिलने या फिर कैमिकल्स की वजह से बालों के दो मुंहे होने की समस्या सबसे ज्यादा होती है. अगर आप बालों को ट्रिम नहीं कराना चाहते तो हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं जिससे आप बालों के दो मुंहे होने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

बालों के लिए अंडा बहुत फायदेमंद होता है. अंडे में प्रोटीन अच्छी मात्रा में होता है जो बालों को स्वस्थ रखता है. दो मुंहे बालों की समस्या दूर करने के लिए आप अंडे से बना मास्क लगाएं. इसके लिए 1 अंडा में 1 स्पून शहद और 3 स्पून्स ऑलिव ऑइल मिलाकर बालों पर लगाएं. करीब आधा घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें.

बालों के लिए पपीता बहुत अच्छा होता है. पपीता से बना मास्क लगाने से दो मुंहे बालों की समस्या खत्म हो जाती है. इसके लिए पका पपीता लें और इसमें दही मिला लें. अब इसे बालों पर लगाएं और सूखने के बाद शैंपू कर लें.

शहद लगाने से भी बालों के दो मुंहे होने की समस्या कम हो जाती है. शहद से बालों की ड्राइनेस कम हो जाती है और बाल हेल्दी बनते हैं. आप दही और शहद मिलाकर बालों पर लगाएं. करीब आधा घंटे बाद बालों को शैंपू से वॉश कर लें.

बालों पर आप केले से बना मास्क भी लगा सकते हैं. केला बालों को पोषण देना है और हेयर फॉल की समस्या को कम करता है. केले में पोटैशियम, जिंक, आयरन और विटामिन A, C और E पाया जाता है. दो मुंहे बालों के लिए 1 केला लेकर मैश कर लें और बालों पर लगा लें. आधा घंटे बाद बालों को धो लें.

जो लोग नियमित रूप से बालों की चंपी करते हैं यानि बालों में तेल लगाते हैं उन्हें ये समस्या कम होती है. बालों को शैंपू करने से पहले हल्के गर्म तेल से अच्छी मसाज जरूर करनी चाहिए. इससे बाल हेल्दी बनते हैं और दो मुंहे बालों की समस्या खत्म हो जाती है. इससे बालों का रूखापन भी खत्म हो जाएगा.

यह भी पढे –

अगर आप भी अपने घुटने के दर्द से परेशान हैं,तो अपनाये ये नुस्खे

Leave a Reply