डार्क सर्कल की समस्याओं को कम करने के लिए चायपत्ती काफी फायदेमंद हो सकती है. अगर आपके चायपत्ती का इस्तेमाल करने के बाद इसे फेंक देते हैं, तो आज से इसे बचाकर रखें. इस बची हुई चायपत्ती से आप डार्क सरकल को मिटाकर अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल
बची हुई चायपत्ती को अच्छे से धो लें. इसके बाद इसे धूप में सूखाने के लिए छोड़ दें. जब चायपत्ती सूख जाए तो इसे एक कंटेनर में भरकर रख दें. अगर आप चाहें तो इसे थोड़ा सा पीसकर भी रख सकते हैं. ताकि पैक तैयार करने में दरारे कम हों.
शहद और चायपत्ती
डार्क सर्कल को कम करने के लिए शहद और चायपत्ती का इस्तेमाल करें. इसके लिए सूखी चायपत्ती लें. इसमें 1 चम्मच शहद मिक्स करके अपने आंखों के आसपास लगाएं. कुछ समय बाद आंखों को धो लें.
नींबू और चायपत्ती
नींबू को दो टुकड़ों में काटकर इसमें चायपत्ती लगाकर अपने डार्क सर्कल से प्रभावित हिस्से पर कुछ समय के लिए रगड़ें. इसके बाद आंखों को नॉर्मल पानी से धो लें.
एलोवेरा और चायपत्ती
डार्क सर्कल की समस्या को दूर करने के लिए 1 चम्मच चायपत्ती को एलोवेरा जेल के साथ मिक्स कर लें. अब इसे अपने प्रभावित स्थान पर लगाकर कुछ समय के लिए रगड़ लें.
यह भी पढे –
मेथी और नारियल तेल का मिश्रण बालों को काला करता है, इन 4 समस्याओं को भी करता है दूर