जानिए,चेहरे पर सीधा नींबू लगाना कितना है सुरक्षित

चेहरे को बेदाग और निखारा हुआ बनाने के लिए कई तरह का घरेलू उपाय किया जाता है. इन्हीं में से एक बहुत ही जबरदस्त उपाय है नींबू. इसका इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है क्योंकि नींबू के रस में विटामिन सी है. साइट्रिक एसिड, अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड, मौजूद होता है. जो त्वचा को साफ करने में बहुत प्रभावी माना जाता है. इसके अलावा नींबू में मौजूद विटामिन सी त्वचा में कॉलेजन का स्तर बढ़ता है. कॉलेजन एक प्रोटीन है जो उम्र बढ़ाने के साथ-साथ कम होता रहता है और त्वचा को ढीली बनता है. इसके अलावा नींबू का त्वचा की रंगत सुधारने में भी बड़ा हाथ रहता है. ये एक्स्ट्रा तेल के उत्पादन को भी रोकने में मदद करता है.यही वजह है कि स्किन केयर में सबसे ज्यादा नींबू का ही इस्तेमाल किया है जाता है. लेकिन कई लोग होते हैं जो नींबू को काटकर सीधे चेहरे पर रगड़ लेते हैं. क्या ऐसा करना सही है? आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में.

क्या नींबू का सीधा उपयोग सुरक्षित है
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि नींबू का इस्तेमाल चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. लेकिन कभी भी सीधे तौर पर नहीं. हमें कभी भी नींबू के रस या नींबू को काटकर सीधे चेहरे पर नहीं रगड़ना चाहिए. इससे त्वचा को कई सारे नुकसान हो सकते हैं दरअसल नींबू का रस 2 पीएच लेवल से भी अधिक एसिडिक होता है. जिससे यह आपकी त्वचा को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. अगर आप सीधे नींबू रगड़ते हैं तो इससे त्वचा में जलन, धूप के प्रति संवेदनशीलता, हाइपरपिगमेंटेशन, लालिमा जैसी समस्या हो सकती है. इसके अलावा केमिकल बर्न भी हो सकता है. ये अपना असर तभी दिखा सकता है जब इसे किसी और चीज में शामिल करके लगाया जा सके. नींबू के रस को असली फॉर्म में उपयोग करने से त्वचा को काफी नुकसान हो सकता है.

क्या है नींबू का रस लगाने का सही तरीका
नींबू का रस चेहरे पर लगाने का सही तरीका यह है कि आप या तो शहद नींबू का इस्तेमाल करें या फिर मुल्तानी मिट्टी में नींबू का रस मिलाएं. बेसन में नींबू का रस मिलाकर लगा सकते हैं. गुलाब जल या ग्लिसरीन में भी नींबू का रस मिलाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस तरह से चेहरे पर नींबू का रस अप्लाई करने से ही त्वचा को फायदा मिलेगा.

यह भी पढे –

ज्यादा नींबू पानी पिने से शरीर में पैदा होती हैं ये गंभीर परेशानियां

Leave a Reply