जानिए,कितने तरह के होते हैं पिंपल और क्या है इनके कारण

पिंपल सिर्फ चेहरे पर नहीं होते बल्कि कंधे, चेस्ट, अपर बैक पर भी यह समस्या होती है. हालांकि ज्यादातर लोगों में यह समस्या चेहरे पर ही नजर आती है. जबकि ऑइली और सेंसेटिव स्किन वाले लोग इस समस्या को कंधे, चेस्ट, ब्रेस्ट और कमर के ऊपरी हिस्से में भी इस समस्या से परेशान रहते हैं.

सिस्ट
ब्लैकहेड्स
वाइटहेड्स
पैपुल्स
पस्टुल
नोड्यूल्स
इन पिंपल्स में क्या अंतर हैं?

सिस्ट या गांठ ऐसे पिंपल्स होते हैं, जो पकते तो हैं लेकिन फूटते नहीं हैं. बल्कि ये अपनी जगह पर ही सूख जाते हैं और निशान छोड़ देते हैं. इन पिंपल्स में बहुत दर्द होता है.

ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स दोनों की समस्या स्किन की सॉफ्टनेस और सुंदरता को खराब करती है. ये अपने नाम के अनुसार रंग लिए हुए सख्त और लंबे रेशे होते हैं, जो त्वचा के रोमछिद्रों में जमा होकर पोर्स को ब्लॉक कर देते हैं.

पैपुल्स की समस्या किसी कीड़े के काटने से या कोई कट लगने से हो सकती है. इनका रंग लाइट पिंक से लेकर डार्क रेड तक हो सकता है.

पस्टुल्स (pustules)दाना या फुंसी के रूप में होते हैं. ये लाल रंग के मुलायम और उभरी हुई गांठ के रूप में होते हैं. इनमें दर्द, दुखन और खुजली की समस्या हो सकती है.

नोड्यूल्स पिंपल का वो रूप हैं, जो त्वचा पर ऊपर की तरफ नहीं बढ़ते हैं बल्कि अंदर की तरफ बढ़ते हैं. अन्य पिंपल्स की तुलना में इनका आकार कुछ बड़ा होता है, छूने में काफी सख्त लगते हैं और छूते ही तेज दर्द होता है.

तैलीय त्वचा में अत्यधिक सीबम के कारण
त्वचा की सही से सफाई ना होने के कारण
किसी दवाई का रिऐक्शन
कोई पुरानी बीमारी
किसी कॉस्मेटिक का रिऐक्शन
त्वचा पर कोई एलर्जी होना
स्किन बैक्टीरिया
पेट साफ ना होना यानी कब्ज की समस्या

यह भी पढे –

गर्म पानी के साथ लहसुन Health के लिए है रामबाण, फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *